सावधान रहने की नसीहत

लाइवलॉ के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि फिशिंग अटैक से जुड़ी जानकारी मिली है। आधिकारिक वेबसाइट की नकल करती हुई वेबसाइट तैयार की गई है। कोर्ट ने जानकारी दी है कि साइबर हमला करने वाले इन वेबसाइट्स के जरिए निजी जानकारी और गोपनीय जानकारी मांग रहे हैं। इन वेबसाइट्स पर जाने वाले किसी भी विजिटर को सलाह दी जाती है कि कोई भी निजी जानकारी साझा न करें। सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने कहा है कि लोग बगैर प्रमाणिकता जाने न ही लिंक्स पर क्लिक करें और न शेयर करें। कोर्ट ने बताया कि अगर कोई इस तरह के साइबर हमले का शिकार हुआ है, तो वह अपने सभी ऑनलाइन अकाउंट्स के पासवर्ड बदल लें और अपने बैंकों, क्रेडिट कार्ड कंपनी को भी सूचित कर दें। इन वेबसाइट्स के संबंध में एजेंसियों को भी सूचित कर दिया गया है।
इन वेबसाइट्स से बचें
शीर्ष न्यायालय के अनुसार, फिशिंग अटैक के लिए इन http://cbins/scigv.com and https://cbins.scigv.com/



