प्रिगोझिन की मौत के बाद लिया फैसला।
ब्रेवरमैन के मुताबिक, प्रतिबंध ब्रिटिश प्राधिकारियों को समूह की संपत्ति जब्त करने का अधिकार देगा। हालांकि, यह शक्ति मुख्यतः सांकेतिक है, क्योंकि ब्रिटेन में वैगनर ग्रुप के सक्रिय होने की कोई खबर है। वैगनर ग्रुप ने जून में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के शासन के खिलाफ बगावत का ऐलान किया था। लगभग दो महीने बाद 23 अगस्त को समूह के प्रमुख प्रिगोझिन की एक विमान हादसे में कथित तौर पर मौत हो गई थी।
पिछले महीने विमान दुर्घटना में मारे गए निजी सेना वैग्नर समूह के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन के लिए बंद कमरे में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। वैग्नर के प्रवक्ताओं ने सोशल मीडिया पर एक संक्षिप्त बयान में यह जानकारी दी थी। बयान में कहा गया है, ”जिन लोगों को वैग्नर प्रमुख को अंतिम विदाई देनी है, उन्हें उनके गृहनगर सेंट पीटर्सबर्ग में पोरोखोवस्कॉय कब्रिस्तान जाना चाहिए।” प्रिगोझिन के अंतिम संस्कार के बारे में मीडिया की पूर्व की खबरों में शहर के अन्य कब्रिस्तानों को दफनाने की संभावित जगहों के रूप में उल्लेख किया गया था। बयान में यह नहीं बताया गया कि क्या प्रिगोझिन को पहले ही दफनाया जा चुका है या अभी ऐसा नहीं किया गया है। (एएमएपी)