गोल्ड बरार से जुड़े हुए गैंगस्टरों को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस की तरफ से क्या किया जा रहा है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ना केवल पंजाब पुलिस बल्कि सेंट्रल एजेंसियों की तरफ से भी हमारे गैंगस्टर, जो हिंदुस्तान छोड़कर बाहर चल गए है उनके खिलाफ हमारी कानून प्रक्रिया चल रही हैजैसे ही वह प्रक्रिया पूरी होती है तो उन्हें भारत लाकर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि गोल्डी बरार सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी है, जिसे पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस उससे जुड़े अपराधियों और उसके रिश्तेदारों के यहां छापेमारी कर रही है।
ऐसा बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस ने गोल्डी बरार को पकड़ने के लिए गुरुवार को भी कई स्थानों पर छापेमारी की। यह अभियान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ, जिसके बाद से ही गोल्डी बरार व उसके रिश्तेदारों और नजदीकियों के यहां छापेमारी की गई।(एएमएपी)