राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में 7000 करोड़ रुपए की दी सौगात।
कांग्रेस सरकार की विदाई का काउंटडाउन शुरू
पीएम मोदी ने कहा, ‘राजस्थान की जनता का संदेश कांग्रेस के नेताओं तक पहुंच चुका है। गहलोत जी को भी पता है कि कांग्रेस सरकार की विदाई का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। आपने सुना होगा, मेरे पास सबूत है, दिल्ली में बैठे कुछ लोगों को भले भरोसा ना हो कि गहलोत जी जा रहे हैं। लेकिन गहलोत जी को खुद भरोसा है कि वह जा रहे हैं। इसलिए गहलोत जी ने भी एक प्रकार से बधाई दे दी है।’
भाजपा सरकार बनने के बाद भी जारी रहेगी पूर्व की जनहित योजना
प्रधानमंत्री मोदी ने गहलोत की बात का जिक्र करते हुए कहा, ‘कांग्रेस के मुख्यमंत्री आग्रह कर रहे हैं कि भाजपा सरकार बनने के बाद उनकी योजनाओं को बंद ना किया जाए। पहले तो गहलोत जी आपने पराजय स्वीकार कर लिया, हमारी सरकार बनेगी। हमारी सरकार बनेगी यह बात सार्वजनिक कह दिया, मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं। आपने जब इतनी ईमानदारी से कह दिया, तो मोदी तो आपने अनेक गुना ईमानदार है। मैं राजस्थान की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि भले गहलोत जी की सरकार ने योजनाएं चालू की होंगी, लेकिन जनहित की किसी योजना को भाजपा सरकार बनने के बाद रोकेगी नहीं, उसे और बेहतर करने का प्रयास करेगी। यह मोदी की गारंटी है।’
भ्रष्टाचार और पेपर लीक माफिया पर होगी कठोर कार्रवाई
पीएम मोदी ने राजस्थान सरकार में भ्रष्टाचार और पेपर लीक माफिया पनपने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी। पीएम ने कहा, ‘मैं एक और बात की गारंटी देना चाहता हूं, जि- जिन ने यहां भ्रष्टाचार किया है। गरीबों के पैसे लूटे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी। ये भी मोदी की गारंटी है। ये लोग मोदी को चाहे जितना गाली दें, चाहे जितना उसकी कब्र खोदने के सपने देखते रहे, करप्शन पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। कांग्रेस सरकार का तो हाल ये है, जनता के पैसों से अपनी तिजोरी भरो और जनता को बेहाल छोड़ दो।’
राजस्थान में पेपर लीक के मुद्दे पर युवाओं को गारंटी देते हुए पीएम ने कहा कि पाताल में जाकर भी उनका हिसाब किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘पेपर लीक माफिया के खिलाफ भी राजस्थान के युवाओं के साथ जो धोखा किया गया भाजपा उसकी तह तक भी जाएगी। यहां पेपर लीक माफिया को, खदान माफिया सुनते थे हम, पेपर लीक माफिया, मैं राजस्थान के युवाओं को वादा करता हूं मुझ पर भरोसा करना, पेपर लीक माफिया का पाताल में जाकर भी हिसाब किया जाएगा। नौजवानों के भविष्य के साथ जिसने खिलावड़ किया है, ऐसे पेपर लीक माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाएगी।’(एएमएपी)