इटली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में अब तक 21 लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आ रही है। वहीं, हादसे में कई लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं।  ये हादसा वेनिस शहर के पास हुआ है। शहर के अधिकारियों के मुताबिक, पर्यटकों से भरी बस एक पुल ने नीचे गिर गई। बस के नीचे गिरते ही उसमें आग लग गई और 21 लोगों की मौत हो गई, 18 लोग घायल हो गए.।  बताया जा रहा है कि बस में सवार पर्यटक कैंपिंग ग्राउंड जा रहे थे।स्काई इटालिया टेलीविजन के मुताबिक, बस में 40 लोग सवार थे। घटना मंगलवार शाम की है, जिसमें कि बुधवार सुबह तक 21 लोगों के मारे जाने की पुष्टि होना सामने आया है । इसमें 18 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं।  मरने वालों की संख्या में इजाफा होने की संभावना अभी भी बनी हुई है क्योंकि घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

इस दुर्घटना को लेकर वेनिस के सिटी हॉल ने कहा कि घायल लोगों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है, जिनमें अभी भी चार की हालत गंभीर है। आंतरिक मंत्रालय के स्थानीय प्रतिनिधि, वेनिस के प्रीफेक्ट मिशेल डि बारी ने बताया कि, मरने वालों में पांच यूक्रेन के और एक जर्मनी का नागरिक शामिल हैं।  बस में फ्रांस और क्रोएशिया के यात्री भी सवार होने की जानकारी भी दी गई है। डि बारी ने स्काई इटालिया टेलीविजन से अपनी एक बातचीत के दौरान कहा कि बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, अग्निशमन कर्मियों को कई शवों को बाहर निकालने में कठिनाई आई है।  उन्होंने कहा कि पीड़ितों में दो बच्चे भी शामिल हैं।

पीएम मेलोनी ने की संवेदनाएं व्यक्त

देश की प्रधानमंत्री ने भी हादसे के बाद अपनी संवेदना व्यक्त की। पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने एक्स पर लिखा, “मैं मेस्त्रे में हुई गंभीर घटना के लिए अपनी व्यक्तिगत और सरकार की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं।” वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “आज शाम मेरी संवेदनाएं इतालवी लोगों, वेनिस में भयानक त्रासदी के पीड़ितों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं”। (एएमएपी)