देश में इसी साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टियां तरह-तरह के तरीके अपनाकर विरोधी नेताओं पर हमला बोल रही हैं. एक तरफ कांग्रेस ने एक पोस्टर जारी किया जिसमें पीएम मोदी और अमित शाह को ‘जुमला बॉय’ बताया वहीं बीजेपी ने कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पोस्टर जारी कर रावण बता दिया.
बीजेपी के पोस्टर में क्या है?
बीजेपी ने अपने पोस्टर में राहुल को राहुल गांधी को नए जमाने का रावण बताया है. पोस्टर पर बड़े अक्षर में ‘रावण’ और “कांग्रेस पार्टी प्रोडक्शन, जॉर्ज सोरोस द्वारा निर्देशित” लिखा है. पोस्टर में राहुल गांधी के 7 सिर दिखाए गए हैं. इसके साथ कैप्शन लिखा है, “नए जमाने का रावण. वो दुष्ट. धर्म विरोधी. राम विरोधी है. उनका लक्ष्य भारत को बर्बाद करना है.”
कांग्रेस के पोस्टर में क्या था?
कांग्रेस ने 4 अक्टूबर को एक्स पर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पोस्टर जारी किया था. इसमें दोनों को ‘जुमला बॉय’ बताया गया है.
कांग्रेस ने जताया विरोध
राहुल गांधी को रावण बताए जाने पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट किया, “बीजेपी के ऑफिशियल हैंडल पर राहुल गांधी को रावण के रूप में दिखाने वाले घटिया ग्राफिक के पीछे वास्तविक मंशा क्या है? इसका स्पष्ट रूप से एक ही मकसद है, एक कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ हिंसा के लिए उकसाना और भड़काना, जिनके पिता और दादी की हत्या उन ताकतों ने की थी जो भारत को तोड़ना चाहते हैं.” उन्होंने आगे लिखा,
“प्रधानमंत्री का हर दिन झूठ बोलकर मानसिक रूप से बीमार होने और आत्ममुग्धता के विकार से पीड़ित होने का सबूत देना एक बात है, लेकिन अपनी पार्टी से इस तरह के घृणा से भरे कंटेंट बनवाना न केवल पूरी तरह से अस्वीकार्य है, बल्कि बेहद खतरनाक भी है. हम डरने वाले नहीं हैं.”
कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि वे केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गए हैं.
कांग्रेस के पोस्टरों के जवाब में भाजपा ने अपने आधिकारिक हैंडल पर राहुल गांधी का कई सिर वाला पोस्टर जारी किया, जिसका शीर्षक है- भारत खतरे में। भाजपा ने लिखा कि नए युग का रावण है।कांग्रेस के पोस्टरों के जवाब में भाजपा ने अपने आधिकारिक हैंडल पर राहुल गांधी का कई सिर वाला पोस्टर जारी किया, जिसका शीर्षक है- भारत खतरे में- कांग्रेस पार्टी प्रोडक्शन, जॉर्ज सोरोस निर्देशित। भाजपा ने लिखा कि नए युग का रावण है। धर्म विरोधी है। राम विरोधी है। इसका लक्ष्य भारत को नष्ट करना है।इस पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी को रावण दिखाने वाले घटिया ग्राफिक के पीछे असली मंशा क्या है? इसका एक ही मकसद है, एक कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ हिंसा के लिए उकसाना, जिनके पिता और दादी की हत्या उन ताकतों ने की थी जो भारत को तोड़ना चाहते हैं।
कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि वे केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गए हैं.
कांग्रेस के पोस्टरों के जवाब में भाजपा ने अपने आधिकारिक हैंडल पर राहुल गांधी का कई सिर वाला पोस्टर जारी किया, जिसका शीर्षक है- भारत खतरे में। भाजपा ने लिखा कि नए युग का रावण है।कांग्रेस के पोस्टरों के जवाब में भाजपा ने अपने आधिकारिक हैंडल पर राहुल गांधी का कई सिर वाला पोस्टर जारी किया, जिसका शीर्षक है- भारत खतरे में- कांग्रेस पार्टी प्रोडक्शन, जॉर्ज सोरोस निर्देशित। भाजपा ने लिखा कि नए युग का रावण है। धर्म विरोधी है। राम विरोधी है। इसका लक्ष्य भारत को नष्ट करना है।इस पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी को रावण दिखाने वाले घटिया ग्राफिक के पीछे असली मंशा क्या है? इसका एक ही मकसद है, एक कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ हिंसा के लिए उकसाना, जिनके पिता और दादी की हत्या उन ताकतों ने की थी जो भारत को तोड़ना चाहते हैं।
कांग्रेस ने पीएम पर किया हमला
भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने एक्स पर पीएम मोदी को मोदानव दिखाते हुए पोस्टर जारी किया। इसका शीर्षक है हिंदुस्तान खतरे में है। मोदानव, भ्रष्ट जुमलेबाज पार्टी प्रोडक्शन, परम मित्र अदाणी निर्देशित। श्रीनिवास बीवी ने लिखा कि यह नए युग का मोदानव है। यह दुष्ट है। लोकतंत्र विरोधी है। संविधान विरोधी है। जनता विरोधी है। मानवता विरोधी है। इसका एकमात्र लक्ष्य भारत और इंडिया के विचार को नष्ट करना है।(एएमएपी)