लीजेंड्स लीग क्रिकेट का नया सीजन इस बार भारत की जगह कतर में खेला जाएगा. पिछले दिनों कतर में ही फीफा वर्ल्ड कप आयोजन किया गया था. अब यहां क्रिकेट के पुराने दिग्गज चौके-छक्के लगाते हुए दिखेंगे. टी20 लीग के मुकाबले 27 फरवरी से 8 मार्च तक होने हैं. कुल 8 मुकाबले होने हैं. टूर्नामेंट में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), इरफान पठान (Irfan Pathan), पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहीद अफरीदी (Shahid Afridi), शोएब अख्तर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ब्रेट ली, शेन वाटसन और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और लेंडल सिमंस खेलते हुए दिखेंगे।
टी20 लीग में पहले सीजन की ही तरह इस बार भी 3 टीमें खेलती हुई दिखेंगी. ये टीमें इंडिया महाराजा, एशिया लॉयंस और वर्ल्ड जायंट्स हैं. कतर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शेख अब्दुल अजीज बिन सऊद अल थानी ने कहा, हम कतर क्रिकेट एसोसिएशन की मेजबानी में लीजेंड्स लीग क्रिकेट के नए सीजन के आयोजन को लेकर उत्साहित महसूस कर रहे हैं. हम हमेशा खेलों में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करते हैं और कतर को खेलों का बेस्ट वेन्यू बनाने की कोशिश कर रहे है.
वर्ल्ड जायंट्स बन चुका है चैंपियन
सचिन-सुरेश रैना के साथ इस लीग में खेलेंगे ब्रायन लारा, इस दिन होगा पहला मुकाबला, पूरे शेड्यूल का हुआ ऐलानलीजेंड्स लीग क्रिकेट का रोमांच एक भी फिर शुरू होने वाला है। नवंबर से दिग्गजों के टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। दूसरे सीजन का शेड्यूल जारी हो चुका है। इसमें गौतम गंभीर और सुरेश रैना समेत कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने दूसरे संस्करण की जानकारी क्रिकेट प्रेमियों को दी है। उन्होंने शेड्यूल के अलावा वेन्यू का भी खुलासा किया। इस साल भारतीय खिलाड़ियों समेत 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी टूर्नामेंट में शामिल होंगे।
नवंबर से लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2024 की शुरुआत होने वाली है। पहला मुकाबला 18 नवंबर को खेला जाएगा। जबकि आखिरी मैच 9 दिसंबर को होगा। लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने शेड्यूल और वेन्यू का खुलासा किया। इस संस्करण के मुकाबले देहरादून, जम्मू, रांची, विशाखापत्तनम और सूरत में खेले जाएंगे।
लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2024 में कुल 19 मैच का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2024 के मुकाबले देहरादून में भी होंगे। 25 हजार दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम में आखिरी मैच पिछले साल 2022 में खेला गया था।
Legends League Cricket 2024 का हिस्सा होंगे ये खिलाड़ी
गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, नमन ओझा जैसे पूर्व भारतीय खिलाड़ी लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 (Legends League Cricket 2024) का हिस्सा होंगे, जबकि वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज रहे ब्रायन लारा, आस्ट्रेलिया के ब्रेट ली, शॉन वाट्सन जैसे दिग्गज भी इस टूर्नामेंट में खेलते दिखाई देंगे। लिहाजा, इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने के लिए भारतीय दर्शक काफी उत्साहित होंगे। वहीं, उम्मीद होगी कि देहरादून में क्रिकेट प्रेमियों का जमावड़ा देखने को मिले।
जम्मू-कश्मीर का ऐतिहासिक क्रिकेट मैदार शामिल
पहला सीजन सितंबर 2022 में हुआ था। चार टीमों भीलवाड़ा किंग्स, गुजरात जाइंट्स, इंडिया कैपिटल्स और मणिपाल टाइगर्स ने भाग लिया था। इंडिया कैपिटल्स विजेता बनी थी। ईडन गार्डंस कोलकाता और अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली सहित देश के प्रमुख स्थानों पर 15 मैच हुए थे।
ऐसा टूर्नामेंट पहली बार देखेगा शहर
1988 को न्यूजीलैंड से भिड़ा था भारत
तवी नदी के किनारे 1966 में बने मौलाना आजाद (एमए) स्टेडियम में 20 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। यहां आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 19 दिसंबर, 1988 को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हुआ था, जो बारिश के कारण बिना परिणाम खत्म हो गया। इसके अलावा 1976 में 27-29 नवंबर को भारत और वेस्टइंडीज के बीच एकमात्र महिला टेस्ट मैच हुआ, जिसमें भारत को हार मिली थी। 1985 में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुआ था, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी। यह स्टेडियम जम्मू-कश्मीर क्रिकेट टीम के घरेलू मैदानों में से है।(एएमएपी)