अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मंगलवार को भारतीय रुपये में बढ़त रही। डॉलर के मुकाबले रुपया आज तीन पैसे बढ़कर 83.23 पर खुला। वहीं गत दिवस डॉलर के मुकाबले रुपया 83.26 पर बंद हुआ था। रुपये 83.26 के शीर्ष और 83.22 के निचले स्तर पर है। वहीं डॉलर इंडेक्स 106.15 के स्तर पर कामकाज कर रहा है। डॉलर का शीर्ष स्तर 106.16 जबकि डॉलर इंडेक्स का निचला स्तर 105.91 पर नजर आया। वहीं इजरायल और हमास के संघर्ष के बीच ही क्रूड (कच्चे तेल) की कीमतों में उछाल जारी है। क्रूड का भाव चार फीसदी से ज्यादा बढ़कर 88 डॉलर के ऊपर पहुंचा है।
इस बीच डब्ल्यूटीआई के दाम भी 86 के ऊपर बने हुए हैं। वहीं सोना भी 2 सप्ताह की ऊंचाई पर पहुंचा है। इसके अलावा ताइवान डॉलर 0.52 फीसदी, साउथ कोरिया 0.28 फीसदी, थाई बात में 0.21 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं फिलीपींस पेसो में 0.17 फीसदी , चाइना ऑफशोर में 0.1 फीसदी की बढ़त रही। गत दिवस बाजार 997.76 करोड़ रुपए के शेयर बेचे गये।
सोना हुआ महंगा
घरेलू वायदा बाजार में जहां सोने की कीमतें बढ़ी हैं, वहीं चांदी में गिरावट आई है। इसी कारण चांदी के वायदा भाव 69,000 रुपये के करीब और सोने के वायदा भाव 57,700 रुपये के करीब बने हुए हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी की वायदा कीमतों में तेजी आई है। इसी कारण मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स ) पर सोने का दिसंबर अनुबंध 117 रुपये की तेजी के साथ 57,689 रुपये के भाव पर खुला। वहीं एक समय ये अनुबंध 168 रुपये की तेजी के साथ 57,740 रुपये पर कामकाज कर रहा था। ये 57,740 रुपये के भाव के दिन के उच्च स्तर और 57,689 रुपये के भाव के निचले स्तर पर पहुंचा।
मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर हासिल किया था। दूसरी ओर चांदी के वायदा भाव में आज कमजोरी आई। एमसीएक्स चांदी का बेंचमार्क दिसंबर अनुबंध आज 49 रुपये की गिरावट के साथ 69,045 रुपये के भाव पर खुला। एक समय ये अनुबंध 79 रुपये की गिरावट के साथ 69,015 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 69,045 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 68,959 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर हासिल कर लिया। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी के वायदा भाव में तेजी आई है। कामेक्स पर सोना 1875.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला।
क्या है चांदी का हाल?
10 अक्टूबर को प्रमुख शहरों में गोल्ड-सिल्वर के दाम-
चेन्नई- 24 कैरेट गोल्ड 58,690 रुपये, सिल्वर 75,500 रुपये प्रति किलोग्राम
कोलकाता- 24 कैरेट गोल्ड 58,680 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम
मुंबई- 24 कैरेट गोल्ड 58,530 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम
नोएडा- 24 कैरेट गोल्ड 58,680 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम
गाजियाबाद- 24 कैरेट गोल्ड 58,680 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम
लखनऊ- 24 कैरेट गोल्ड 58,680 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम
पटना- 24 कैरेट गोल्ड 58,580 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम
जयपुर- 24 कैरेट गोल्ड 58,680 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम
गुरुग्राम- 24 कैरेट गोल्ड 58,680 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम