अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मंगलवार को भारतीय रुपये में बढ़त रही। डॉलर के मुकाबले रुपया आज तीन पैसे बढ़कर 83.23 पर खुला। वहीं गत दिवस डॉलर के मुकाबले रुपया 83.26 पर बंद हुआ था। रुपये 83.26 के शीर्ष और 83.22 के निचले स्तर पर है। वहीं डॉलर इंडेक्स 106.15 के स्तर पर कामकाज कर रहा है। डॉलर का शीर्ष स्तर 106.16 जबकि डॉलर इंडेक्स का निचला स्तर 105.91 पर नजर आया। वहीं इजरायल और हमास के संघर्ष के बीच ही क्रूड (कच्चे तेल) की कीमतों में उछाल जारी है। क्रूड का भाव चार फीसदी से ज्यादा बढ़कर 88 डॉलर के ऊपर पहुंचा है।

इस बीच डब्ल्यूटीआई के दाम भी 86 के ऊपर बने हुए हैं। वहीं सोना भी 2 सप्ताह की ऊंचाई पर पहुंचा है। इसके अलावा ताइवान डॉलर 0.52 फीसदी, साउथ कोरिया 0.28 फीसदी, थाई बात में 0.21 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं फिलीपींस पेसो में 0.17 फीसदी , चाइना ऑफशोर में 0.1 फीसदी की बढ़त रही। गत दिवस बाजार 997.76 करोड़ रुपए के शेयर बेचे गये।

सोना हुआ महंगा

घरेलू वायदा बाजार में जहां सोने की कीमतें बढ़ी हैं, वहीं चांदी में गिरावट आई है। इसी कारण चांदी के वायदा भाव 69,000 रुपये के करीब और सोने के वायदा भाव 57,700 रुपये के करीब बने हुए हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी की वायदा कीमतों में तेजी आई है। इसी कारण मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स ) पर सोने का दिसंबर अनुबंध 117 रुपये की तेजी के साथ 57,689 रुपये के भाव पर खुला। वहीं एक समय ये अनुबंध 168 रुपये की तेजी के साथ 57,740 रुपये पर कामकाज कर रहा था। ये 57,740 रुपये के भाव के दिन के उच्च स्तर और 57,689 रुपये के भाव के निचले स्तर पर पहुंचा।

मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर हासिल किया था। दूसरी ओर चांदी के वायदा भाव में आज कमजोरी आई। एमसीएक्स चांदी का बेंचमार्क दिसंबर अनुबंध आज 49 रुपये की गिरावट के साथ 69,045 रुपये के भाव पर खुला। एक समय ये अनुबंध 79 रुपये की गिरावट के साथ 69,015 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 69,045 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 68,959 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर हासिल कर लिया। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी के वायदा भाव में तेजी आई है। कामेक्स पर सोना 1875.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला।

क्या है चांदी का हाल?

मंगलवार को वायदा बाजार में सोने में जहां मामूली बढ़त दर्ज की जा रही है, वहीं चांदी आज लाल निशान पर कारोबार कर रही है. शुरुआती दौर में चांदी 69,045 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर खुली थी. इसके बाद इसके दाम में और गिरावट देखी गई है और यह 12 बजे तक कल के मुकाबले 0.51 फीसदी यानी 354 रुपये सस्ता होकर 68,740 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बनी हुई है. कल की बात करें तो चांदी 69,094 रुपये पर बंद हुई थी।

10 अक्टूबर को प्रमुख शहरों में गोल्ड-सिल्वर के दाम-

दिल्ली- 24 कैरेट गोल्ड 58,680 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम
चेन्नई- 24 कैरेट गोल्ड 58,690 रुपये, सिल्वर 75,500 रुपये प्रति किलोग्राम
कोलकाता- 24 कैरेट गोल्ड 58,680 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम
मुंबई- 24 कैरेट गोल्ड 58,530 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम
नोएडा- 24 कैरेट गोल्ड 58,680 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम
गाजियाबाद- 24 कैरेट गोल्ड 58,680 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम
लखनऊ- 24 कैरेट गोल्ड 58,680 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम
पटना- 24 कैरेट गोल्ड 58,580 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम
जयपुर- 24 कैरेट गोल्ड 58,680 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम
गुरुग्राम- 24 कैरेट गोल्ड 58,680 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम

इजरायल-हमास युद्ध से महंगा हुआ सोना

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत की बात करें तो मंगलवार को सोना एक हफ्ते के सबसे ऊपरी स्तर तक पहुंच गया है. सोना आज 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 1,864.39 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी भी आज 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 21.94 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बनी हुई है. शनिवार को इजरायल और हमास के युद्ध शुरू होने के बाद से सोमवार सोने की कीमत में 1.6 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ध्यान देने वाली बात ये है कि पिछले 5 महीनों में यह सबसे बड़ी उछाल है. एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि मध्य पूर्व में शुरू हुए इस संघर्ष से विश्व भर में तेल की आपूर्ति प्रभावित हो सकती. निवेशक सुरक्षित निवेश के रूप में गोल्ड में निवेश कर सकते हैं और ज्यादा डिमांड का असर सोने-चांदी की कीमतों पर दिख सकता है।

युद्ध और आर्थिक संकट के चलते बढ़ी डिमांड

दरअसल युद्ध और दुनियाभर में आर्थिक संकट आने पर गोल्ड की डिमांड बढ़ जाती है. वॉर या आर्थिक संकट आने से निवेशक सोने को निवेश का सुरक्षित ऑप्शन मानते हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पार्टन कैपिटल सिक्योरिटीज के चीफ मार्केट इकोनॉमिस्ट पीटर कार्डिलो का कहना है कि इंटरनेशनल लेवल पर उथल-पुथल के दौरान इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो की सुरक्षा के लिए सोना अच्छा विकल्प है. सोने के अलावा अंतरराष्ट्रीय उथल-पुथल के दौरान डॉलर भी मजबूत होता है।

बढ़ सकती हैं सोने-चांदी की कीमतें

इजराइल हमास का युद्ध उस वक्त छिड़ा है जब भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हुई है. दोनों देशों के युद्ध के बाद सोने-चांदी की मांग तेजी से बढ़ रही है. फेस्टिव सीजन में भारत में सोने और चांदी की डिमांड बढ़ सकती है, जिस कारण इन मेटल्स की कीमत में बड़ी बढ़ोतरी हो सकती है. यानी फेस्टिव सीजन में सोना खरीदना आपके लिए महंगा पड़ सकता है।(एएमएपी)