इजरायल ने रोकी बमबारी, अब संघर्ष में आर या पार के मूड में
इजरायल और हमास के बीच संघर्ष आज एक हफ्ते बाद भी जारी है. इजरायल अब इस संघर्ष में आर या पार के मूड में है। इजरायल हमले के फाइनल रुख पर है. लिहाजा उसने नागरिकों को गाजा से निकलने के लिए 3 घंटे का वक्त दिया है। इजरायल की सेना IDF ने गाजा नागरिकों को उत्तरी गाजा से दक्षिण की ओर जाने के लिए 3 घंटे का समय दिया है।
IDF ने नागरिकों के निकल जाने के लिए दिया समय
आईडीएफ ने कहा, ‘हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि आईडीएफ सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक इस मार्ग पर कोई ऑपरेशन नहीं करेगा. इस विंडो के दौरान, कृपया उत्तरी गाजा से दक्षिण की ओर चले जाएं. जाने का अवसर लें. IDF ने लोगों से कहा कि, पिछले दिनों गाजा शहर और उत्तरी गाजा के निवासियों ने आपसे आपकी सुरक्षा के लिए दक्षिणी क्षेत्र में स्थानांतरित होने का आग्रह किया था हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि आईडीएफ सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक इस मार्ग पर कोई ऑपरेशन नहीं करेगा. इस विंडो के दौरान, कृपया उत्तरी गाजा से दक्षिण की ओर जाने का अवसर लें।
आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा मायने रखती है. कृपया हमारे निर्देशों का पालन करें और दक्षिण की ओर जाएं. आश्वस्त रहें, हमास नेताओं ने पहले ही उनकी और उनके परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित कर दी है।
ग्राउंड अटैक से पहले इजरायल ने उठाया बड़ा कदम
इजरायल के इस कदम को ग्राउंड अटैक से पहले उठाया गया बड़ा कदम बताया जा रहा है. इसी के साथ पूरी दुनिया भी सांस साधकर ये जानना चाह रही है कि अब आगे क्या होगा. इससे पहले बता दें कि, कथित तौर पर लेबनान से उत्तरी इज़राइल में शटुला समुदाय की ओर दागे गए मोर्टार और एंटी-टैंक मिसाइल से 3 इज़राइली घायल हो गए।
लेबनान से दागे गए मोर्टार से 3 घायल
इनमें से 1 व्यक्ति की हालत गंभीर बताई गई है. आईडीएफ का कहना है कि वह लेबनान से आ रही गोलीबारी के सोर्स की ओर जवाबी गोलीबारी कर रहा है. प्राथमिक तौर पर आई रिपोर्टों में कहा गया है कि ईरान समर्थित हिजबुल्लाह आतंकवादियों ने लेबनान के साथ इज़राइल की सीमा के पास श्तुला के उत्तरी समुदाय पर गोलीबारी की।
गाजा पट्टी में दाखिल हो चुकी है इजरायली सेना
इजरायल और हमास की जंग शुरू हुए एक हफ्ता हो चुका है. हमास के खात्मे का प्रण लेकर इजरायली सेना आईडीएफ गाजा पट्टी में दाखिल हो चुकी है. इजरायली सेना के टैंक और बख्तरबंद वाहन लगातार गाजा की सीमा में दाखिल हो रहे हैं. इजरायल अब हर हाल में गाजा पट्टी को अपने कब्जे में करना चाहता है. इसी मंसूबे के साथ इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू शनिवार को गाजा पट्टी के बाहर आईडीएफ सैनिकों से मिलने पहुंचे. इजरायल ने हमास को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस ली है. आईडीएफ ने ग्राउंड एक्शन शुरू करते ही गाजा के चारों ओर साढ़े तीन लाख से ज्यादा सैनिकों को इकट्ठा कर लिया है।
हमास के अंत का काउंटडाउन शुरू
हमास के अंत का काउंटडाउन शुरू हो गया है. इजरायल की सेना हमास के ठिकानों पर कहर बरपा रही है. गाजा पट्टी पर हालात बदतर हो चुके हैं तो वहीं लेबनान सीमा पर भी तनाव लगातार बढ़ रहा है. इजरायल की सेना हमले तेज करने के साथ जमीन के रास्ते ताकतवर है ।
हमास के 1900 लड़ाके मारे गए
टैंकों से साथ गाजा पट्टी की सीमा में दाखिल हो चुकी है. एक हफ्ते के इस युद्ध में इजरायल के 1300 लोगों की मौत हो गई है जबकि 2800 लोग घायल हो गए हैं. वहीं, हमास के 1900 लड़ाकों की मौत हुई है और 8000 घायल हुए हैं. इजरायल अब तक 6000 से ज्यादा हवाई हमले कर चुका हैं जबकि हमास के हवाई हमलों की अभी तक संख्या 3000 ही बताई जा रही है.इजरायल रोजाना 700 रॉकेट हमले कर रहे हैं. हमास के रॉकेट हमलों की संख्या 400 है. इजरायल के हमलों में 752 इमारतों को नुकसान पहुंचा है जबकि 2835 दूसरे निर्माण बर्बाद हुए हैं।
2339 फिलिस्तीनी मारे गए अब तक
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि लड़ाई शुरू होने के बाद से 2,329 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिससे यह फिलिस्तीनियों के लिए पांच गाजा युद्धों में से सबसे घातक बन गया है.संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को मरने वालों की संख्या 2014 की गर्मियों में इज़राइल और हमास के बीच तीसरे युद्ध से अधिक हो गई, जब 1,462 नागरिकों सहित 2,251 फिलिस्तीनी मारे गए थे. वह युद्ध छह सप्ताह तक चला और इजरायली पक्ष के 74 लोग मारे गए, जिनमें छह नागरिक भी शामिल थे।
वर्तमान युद्ध एक सप्ताह पहले शुरू हुआ जब हमास के आतंकवादियों ने एक चौंकाने वाले आश्चर्यजनक हमले में दक्षिणी इज़राइल पर धावा बोल दिया. प्रारंभिक, व्यापक हमले और गाजा से रॉकेट हमलों में 1,300 से अधिक इजरायली मारे गए हैं। भारी बहुमत नागरिक थे. इजराइल के लिए यह 1973 में मिस्र और सीरिया के साथ हुए संघर्ष के बाद सबसे घातक युद्ध है।
तन्याहू ने सैनिकों में जोश भरा
इजरायल गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ जंग में पूरी ताकत झोंक देना चाहता है। इस वक्त हमास से उसकी जंग वर्चस्व की लड़ाई है। इजरायली सेना भी हमास पर कहर बनकर टूटने के लिए बेकरार है। सैनिकों की हौसला-अफजाई के लिए पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने सीमा के पास पहुंचकर सैनिकों से मुलाकात की। इजरायली सेना ने सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें जारी की हैं। इजरायली सेना ने एक बयान में कहा है कि नेतन्याहू से मिलने के बाद सैनिक जोश से लबरेज हैं और दुश्मन को तबाह करने के लिए कमर कस चुके हैं।
सीक्रेट मिशन में हमास के लीडरों का सफाया
हमास आतंकियों के सफाए के लिए इजरायली सेना सीक्रेट मिशन की तैयारी कर रही है। इसमें हमास के टॉप लीडरों का सफाया शामिल है। बिलाल अल कदरा को इजरायल मार चुका है। अब इजरायल की नजर इस्माइल हनियेह के बाद दूसरे टॉप लीडर हमास नेता याह्या सिनवार को खत्म करना है। इजरायल पर रॉकेट हमले के पीछे सिनवार का ही दिमाग था। (एएमएपी)