जब जॉली की शादी रॉय से हुई थी तो वह बेरोजगार था. घर खर्च के लिए अपने पिता टॉम थॉमस से ही पैसे लिया करता था. इसलिए शादी के बाद भी जॉली ने फैसला किया कि वह अपनी पढ़ाई जारी रखेगी. ताकि आगे चलकर कोई नौकरी कर सके. शादी के कुछ समय बाद उसने घर वालों को बताया कि उसकी नौकरी कालीकट के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी में लग गई है. समय यूं ही बीतता गया. फिर साल 2002 में जॉली की सास अनम्मा की तबीयत अचानक खराब हो गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के बाद उन्हें वापस घर भेज दिया गया. घर आए हुए दो ही महीने बीते थे कि 22 अगस्त 2002 में एक बार फिर अनम्मा की तबीयत खराब हो गई. उन्हें अस्पताल ले जा ही रहे थे कि रास्ते में ही अनम्मा की मौत हो गई।
मौत का कारण डॉक्टरों ने हार्ट अटैक बताया. फिर भी मौत की असल वजह समझने के लिए डॉक्टरों ने परिवार को पोस्टमार्टम करवाने की सलाह दी. लेकिन परिवार ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. उन्होंने इसे नेचुरल डेथ मानते हुए अनम्मा का अंतिम संस्कार कर दिया. घर के अहम सदस्य की इस तरह मौत हो जाने से परिवार के सदस्य काफी दुखी रहने लगे. लेकिन समय बीता और परिवार की जिंदगी फिर से पटरी पर आ गई. समय बीतता गया. फिर दिन आया 26 अगस्त 2008. 4 दिन पहले ही अनम्मा की 6वीं डेथ एनिवर्सरी मनाई गई थी. घर में परिवार के दूसरे रिश्तेदार भी आए थे. तभी 26 अगस्त को टॉम थॉमस की भी अचानक से मौत हो गई।
तीन साल बाद एक और मौत

परिवार में दो मौत और हुईं
मैथ्यू की मौत के कुछ दिन बाद ही एक और मौत हो गई. इस बार रॉय थॉमस के चचेरे भाई साजू थॉमस की बेटी अल्फाइन की मौत हो गई. मौत के समय अल्फाइन की उम्र महज दो साल थी. ये मौत भी अचानक से हुई थी. इसके बाद 11 जनवरी 2016 को अल्फाइन की मां सिली सरखरियास की भी मौत हो गई. यानि 14 सालों में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो गई थी. इतना ही नहीं इसी परिवार के दूर के दो रिश्तेदारों की भी मौत रोड एक्सीडेंट में हो गई. सिली की मौत के कुछ ही समय बाद जॉली और साजू ने शादी कर ली. फिर उसके साथ ही रहने लगी।
तभी परिवार के एक सदस्य ने अचानक से पुलिस से मदद मांगी. वो कोई और नहीं बल्कि टॉम का छोटा बेटा रोजो थॉमस था. उसका कहना था कि 6 मौत महज इत्तेफाक नहीं बल्कि किसी की सोची समझी साजिश है. रोजो अमेरिका में जॉब करता था. लेकिन उसे इन सब मौत के पीछे अपनी भाभी यानि जॉली पर शक था. इसलिए पुलिस से उसने गुहार लगाई कि इन 6 मौत की जांच की जाए. पहले तो पुलिस ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया. लेकिन रोजो भी दूसरी तरफ अपने स्तर से मामले की जांच कर रहा था. उसने पुलिस के सामने कुछ ऐसा बताया कि पुलिस के भी होश उड़ गए।
रोजो ने जताया भाभी जॉली पर शक

जॉली ने किया गुनाह कबूल
पुलिस ने फिर 5 अक्टूबर 2019 को जॉली को गिरफ्तार कर लिया. पहले तो जॉली उन्हें गुमराह करती रही. लेकिन सख्ती से पूछताछ में जॉली ने अपना जुर्म कबूल लिया. फिर उसने पुलिस को पूरी कहानी बताई. जॉली ने बताया कि उसने अपनी सास को इसलिए मारा था क्योंकि घर का सारा हिसाब वही रखती थीं. और ये बात जॉली को पसंद नहीं थी. ससुर को इसलिए मारा क्योंकि जब उसे और उसके पति को पैसों की जरूरत थी तो ससुर ने जमीन का एक टुकड़ा बेचकर उन्हें पैसे दे दिए. साथ ही ये ऐलान कर दिया कि अब जायदाद में से उन्हें कुछ भी नहीं मिलेगा. ये बात भी जॉली को पसंद नहीं आई और उसने उन्हें भी मार डाला।
पति से भी उसकी अनबन रहने लगी क्योंकि वो शराब के नशे में रहने लगा था. इसलिए उसे भी जॉली ने मार डाला. इसी बीच उसके पति का चचेरा भाई यानी साजू थॉमस पसंद आ गया. लेकिन वो पहले से ही शादीशुदा था. और जॉली उसे हर हाल में पाना चाहती थी. इसलिए उसने साजू की बीवी और बेटी को मार डाला. वहीं, मैथ्यू को उसने इसलिए मारा क्योंकि रॉय की मौत के बाद वही था जो पोस्टमार्टम करवाने की जिद कर रहा था. पुलिस ने फिर रॉय के चचेरे भाई साजू को भी गिरफ्तार कर लिया. वो भी इसलिए कि कहीं साजू भी इन 6 हत्याओं में शामिल तो नहीं था. क्योंकि बीवी और बेटी की मौत के बाद ही उसने जॉली से शादी कर ली थी. लेकिन साजू के खिलाफ पुलिस को कोई सबूत नहीं मिला. जिसके बाद उसे रिहा कर दिया गया. पुलिस ने माना कि इन 6 हत्याओं के पीछे सिर्फ जॉली का ही हाथ था. साजू को तो इस बात की भनक भी नहीं थी।