आपने कई शहरों के नाम में अक्सर गढ़ और पत लिखा देखा होगा। विशेषरूप से कुछ जगहों पर गढ़ नाम जिलों में ही लिखा हुआ है। उदाहरण के तौर पर अलीगढ़, प्रतापगढ़ और आजमगढ़। ये सभी जिले उत्तर प्रदेश के हैं। हालांकि, इनके अलावा भी कई राज्यों में जगहों के नाम गढ़ शब्द का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा सोनीपत और पानीपत जिले हैं, जिनमें पत शब्द का इस्तेमाल हो रहा है। सालों से इन जिलों को इन्हीं नामों से जाना जा रहा है। हालांकि, क्या आपको पता है कि शहरों या जिलों के नाम में जोड़े गए इन शब्दों का क्या मतलब होता है। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।

यह हो सकती है वजह

दरअसल, हर जगह के नाम के पीछे उससे जुड़ी एक कहानी होती है. शहरों का नाम उस जगह की खासियत के हिसाब से रखा जाता है. वहीं, अधिकांश शहर के नाम के पीछे कोई ना कोई राज छिपा होता है. ऐसे ही ‘गढ़’ का भी कारण है. ‘गढ़’ शब्द का अर्थ शहर या किला होता है. यही वजह है कि किसी खास नाम के पीछे ‘गढ़’ लगाकर शहर का नाम रख दिया जाता है।

गढ़ और पत का मतलब

भारत में कई ऐसे शहर और जिले हैं, जिनके नाम में आपको गढ़ और पत शब्द जुड़ा हुआ मिल जाएगा, जिसमें से आप कई जिलों से वाकिफ होंगे। उदाहरण के तौर पर प्रतापगढ़, अलीगढ़, आजमगढ़, फतेहगढ़ और चित्तौड़गढ़ आदि। वहीं, सोनीपत और पानीपत पत शब्द वाले जिले हैं। कई सालों से इन जगहों को इन्हीं नामों से बुलाया जा रहा है और यह अब लोगों की जुबान पर चढ़ गए हैं। यदि आप दिल्ली-एनसीआर के नजदीक रहते हैं, तो आपने बागपत के बारे में भी जरूर सुना होगा, जो कि उत्तरप्रदेश का एक जिला है। ऐसे ही भारत में बहुत से जिले और शहरों के नाम हैं। हालांकि, क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर जगहों के नाम में जोड़े गए इन शब्दों का मतलब क्या होता है। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इसके पीछे की कहानी को जानेंगे।

क्या होता है गढ़ का मतलब

भारत में कई राजा-महाराजाओं ने राज किया। इस दौरान उन्होंने अपनी सल्तनत को स्थापित करने के लिए कई कस्बों और शहरो को बसवाया। साथ ही उन जगहों पर खुद के किले भी स्थापित किए। इन किलों को उन्होंने गढ़ नाम दिया, जो कि उनकी शक्ति का प्रतीक भी थे। गढ़ शब्द यह दर्शाता था कि संबंधित जगह पर किसका किला है।
नाम, धर्म और जाति के साथ जुड़ा संबंध
भारत के बदलते परिदृश्य के बीच कई शहरों के नाम बदलते रहे और जगहों को नया नाम मिलता रहा। हालांकि, गढ़ का नाम लोगों के नाम, धर्म या जाति के साथ जुड़ गया। उदाहरण के तौर पर अलीगढ़। इस जगह का नाम पहले कोल हुआ करता था। हालांकि, शुरुआत में यहां राजपूतों ने राज किया फिर मुगलों ने राज किया। इसके बाद जाट शासक सूरजमल पहुंचे और उन्होंने यहां के किले को कब्जे में लेकर इस जगह का नाम रामगढ़ रखा, लेकिन नजफ खान ने इस किले पर कब्जा किया और इस जगह का नाम बदलकर अलीगढ़ रख दिया। इसके बाद से यह जगह अलीगढ़ के नाम से मशहूर है। जैसा की आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश का अलीगढ़ जिले तालों के लिए मशहूर है।

क्या होता है नगर और पत का मतलब

इसके अलावा आपने कुछ जगहों के नाम में नगर भी लिखा देखा होगा। दरअसल, यह शब्द संस्कृत का शब्द है, जिसका मतलब शहर होता है। उदारण के तौर पर श्रीनगर, गंगानगर और गांधीनगर आदि। उवहीं, कुछ जगहों के नाम में पत या प्रस्थ लगा हुआ होता है, जिसका मतलब जमीन होता है। उदाहरण के तौर पर सोनीपत, पानीपत, बागपत और इंद्रप्रस्थ आदि। (एएमएपी)