Thousands of Israelis families lost everything.
Their homes, their family members, their sense of safety.
There are now hundreds of thousands of displaced Israelis in southern and northern Israel who cannot go back to their homes because of the threats they face from Hamas… pic.twitter.com/XmlpjEp5zA
— Israel ישראל 🇮🇱 (@Israel) October 23, 2023
ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका तनाव नहीं बढ़ाना चाहता। न ही हम चाहते हैं कि हमारे सैन्यकर्मी गोलीबारी की चपेट में आएं। लेकिन आशंका है कि ईरान की ओर से शामिल लड़ाके हमारे सैन्यकर्मियों को निशाना बना कर तनाव को बढ़ाएंगे। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम अपने लोगों की प्रभावी ढंग से रक्षा कर सकें और जरूरत के समय निर्णायक जवाब दे सकें।
उल्लेखनीय है कि गाजा क्षेत्र में इजराइल ने जवाबी कार्रवाई तेज कर दी है। इजराइली लड़ाकू विमानों ने रविवार को गाजा इलाके के विभिन्न ठिकानों पर हमले के साथ-साथ दो हवाई अड्डों को निशाना बनाया।
इजराल ने लेबनान के आतंकी समूह हिज्बुल्ला के ठिकानों पर भी लगातार गोलीबारी की है। हिज्बुल्ला को चेतावनी देते हुए इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने सैनिकों से कहा कि यदि हिज्बुल्ला ने युद्ध शुरू किया तो यह उसकी बड़ी भूल साबित होगी क्योंकि हम उसे इतना जोर का झटका देंगे, जिसकी उसने कल्पना न की होगी। यह उसके और लेबनान दोंनों के लिए विनाशकारी होंगे। (एएमएपी)