हमास-इजरायल युद्ध का आज 17वां दिन है। इजरायल गाजा पट्टी पर ताबड़तोड़ बमबारी कर रहा है। पिछले 24 घंटों मेंइजरायली हमलों में कम से कम 400 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सिर्फ बीती रात इजरायली एयरस्ट्राइक में ही 60 लोगों की जान गई है। मंत्रालय के मुताबिक, इजरायल ने गाजा में घनी आबादी वाले जबालिया शरणार्थी शिविर और गाजा के अल-शिफा और अल-कुद्स अस्पतालों के नजदीक आवासीय क्षेत्रों पर भी बमबारी की है।

इजरायल के इन हमलों से मुस्लिम देशों में बेचैनी बढ़ गई है और कई मुस्लिम देशों ने अब यहूदियों यानी इजरायल के लोगों का हुक्का पानी बंद करने की तैयारी कर ली है। हमास को पहले ही आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह का साथ मिल चुका है। अब मुस्लिम देशों के बल पर हमास और हिज्बुल्लाह इजरायली सैनिकों के रसद सप्लाई पर ब्रेक लगाने की फिराक में हैं। इसे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ मुस्लिम देशों का साझा ऐलान-ए-जंग माना जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हमास और हिज्बुल्लाह ने गाजा में अपनी रणनीति को अंजाम देने की तैयारी पूरी कर ली है। इसमें कई मुस्लिम देश साथ दे रहे हैं। इनमें ईरान, पाकिस्तान,सीरिया, लेबनान, जॉर्डन, तुर्की और मिस्र भी हमास को अंदरखाने से ताकतवर करने में जुटा है। इजरायल बार-बार अमेरिका से कहता रहा है कि अगर गाजा पट्टी में उसने रसद और राहत सामग्री जाने की इजाजत दी तो हमास रूस और चीन के खुफिया एजेंटों के जरिए इजरायल के खिलाफ कई मोर्चों खोल सकता है। इसलिए गाजा पट्टी को इजरायल के एक लाख से ज्यादा सैनिकों ने घेर रखा है और गाजा बॉर्डर पर इजरायली टैंकों ने डेरा जाल रखा है।

इधर, इजरायल के खिलाफ पूरा अरब वर्ल्ड एकजुट होकर जेहादी नारे लगा रहा है। हमास नेता इस्माइल हानिया ने कहा , “मुस्लिम देश आधे और चौथाई समाधान के लिए नहीं बल्कि गाजा में खून बहाने औ उसके पूरे समाधान के लिए एकजुट हैं। सऊदी अरब और पूरे अरब पर हमारा भरोसा है कि इजरायल के खिलाफ जेहाद में सभी इस्लामिक देशों की मेजबानी होगी। हमारा भरोसा बड़ा है कि ये खून बर्बाद नहीं होगा।”

बता दें कि हमास और हिज्बुल्लाह को अरब देशों का जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है। ईरान के ड्रोन और मिसाइल इजरायल के लिए पहले ही बड़ा खतरा बन चुके थे। अब हमास और हिज्बुल्लाह के सैकड़ों लड़ाके लेबनान बॉर्डर से इजरायल पर अटैक कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 57 इस्लामिक देश इजरायल से बदला लेने की आग में झुलस रहे हैं। ये सभी देश अब इजरायल को बाहर से होने वाली रसद सप्लाई को रोकने का प्लान बना रहे हैं ताकि इजरायल घुटनों के बल आ सके।

गौरतलब है कि 41 किलोमीटर लंबी और लगभग 10 किलोमीटर चौड़ी गाजा पट्टी में इजरायली सेना (IDF) अब तक करीब 30,000 बिल्डिंग्स बमाबारी कर तबाह कर चुकी है। इसके अलावा हमास के करीब 5000 ठिकाने भी इजरायली सेना ध्वस्त कर चुकी है। खबर है कि इजरायली सैनिकों ने हमास के टॉप नौ कमांडरों को भी ढेर कर दिया है। बावजूद इसके हमास हमला करने से पीछे नहीं हट रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि इजरायली हमलों से बचने के लिए हमास के करीब 25,000 लड़ाकों ने सुरंग को ठिकाना बना लिया है। (एएमएपी)