दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को लगभग 50 फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए लोग इजराइल-हमास संघर्ष के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए जंतर-मंतर पर एकत्र हुए थे। पुलिस ने कहा कि हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को पास के पुलिस स्टेशन में ले जाया गया। उनके पास आंदोलन की अनुमति नहीं थी। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। दरअसल, इजराइल पर 7 अक्टूबर को हमास ने हमला किया था। जिसमें 1,400 लोग मारे गए थे और 220 से अधिक को बंधक बना लिया गया था। बुधवार को एक टेलीविजन संबोधन में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पुष्टि की थी कि तटीय पट्टी पर लगभग तीन सप्ताह के हवाई हमलों के बाद इजराइल गाजा में “जमीनी घुसपैठ की तैयारी” कर रहा है।

इजराइल और हमास के बीच जंग जारी

बता दें कि एक हफ्ते से ज्यादा समय से इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है. हमास ने पहले हमला करके युद्ध की शुरुआत की थी. अब इजराइल जमीन, आसमान और समुंदर से जमकर पलटवार कर रहा है. दोनों ही तरफ के सैकड़ों लोग अबतक मारे जा चुके है। फिलिस्तीन के समर्थन में जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने पहुंचा लेफ्ट सगंठन, हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारी दिल्ली के जंतर मंतर पर फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इनमें संगठनों में कई छात्र संगठन समेत लेफ्ट, केवाईएस और आईएफटीयू जैसे तमाम संगठन शामिल हैं।

भारत कर रहा इजरायल का समर्थन

फिलिस्तीन और इजरायल के बीच चल रही लड़ाई को लेकर भारत की कई राजनीतिक पार्टियों ने अपना मत साफ कर दिया है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे और साफ तौर ऐलान किया था कि वो इजरायल का समर्थन कर रहे हैं. दिल्ली में कुछ दिनों पहले कई संगठनों और राजनीतिक पार्टियों द्वारा खुले मंच पर इजरायल का समर्थन भी किया जा चुका है. कई देश इजराइल के समर्थन में है तो कई इस्लामिक देश उसके विरोध कर रहे हैं।

2 दिनों पहले भी की थी प्रदर्शन की कोशिश

प्रदर्शनकारी पूरी तैयारियों के साथ दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचे थे. फिलिस्तीन के प्रति समर्थन जताते पोस्टर, तख्तियां के साथ नारे लगाते हुए समर्थक जंतर-मंतर पहुंचे थे. धरना देने से पहले ही वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया. विरोध प्रदर्शन का आह्वान फिलिस्तीनियों के समर्थन और इजरायली हवाई हमलों के विरोध में लेफ्ट से जुड़े हुए संगठनों ने किया था. देशभर में अलग-अलग संगठन फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. 2 दिन पहले भी जंतर मंतर पर फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन करने की कोशिश की गई थी लेकिन वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उनके प्रदर्शन को रोकते हुए तमाम संगठनों और छात्र संगठनों के प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया था। (एएमएपी)