भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति ने 30 नवंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपनी दूसरी सूची में एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय के प्रभारी अरुण सिंह ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने महबूबनगर (74) विधानसभा क्षेत्र से एपी मिथुन कुमार रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। गौरतलब है कि भाजपा ने इससे पहले 22 अक्टूबर को 52 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। आज दूसरी सूची जारी करने के साथ ही भाजपा ने अब 119 विधानसबा सीटों में से कुल 53 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीईसी की बैठक में किया गया फैसला

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  की मौजूदगी में शुक्रवार को हुई बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों को अंतिम रूप दिया गया. पार्टी ने तेलंगाना के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और करीमनगर से सांसद बंदी संजय कुमार को करीमनगर विधानसभा क्षेत्र से, निजामाबाद के सांसद अरविंद धर्मापुरी को कोराटला विधानसभा क्षेत्र से और आदिलाबाद के सांसद सोयम बाबू राव को बोआथ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है।

बीआरएस से बीजेपी  में आए इटाला राजेन्द्र को हुजूराबाद से टिकट

तेलंगाना की सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से बीजेपी में आए पूर्व मंत्री इटाला राजेन्द्र को हुजूराबाद से टिकट दिया गया है. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें प्रदेश में चुनाव अभियान समिति का मुखिया बनाया है. बीजेपी में शामिल होने के बाद राजेन्द्र ने इस सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की थी।

कतर में भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अधिकारियों को कड़ी सजा,  भारत देगा फैसले को चुनौती

पहली सूची में 12 महिलाओं को बनाया गया उम्मीवार

वहीं, बीजेपी ने पहली सूची में ने 12 महिलाओं को उम्मीवार बनाया है.पार्टी ने जिन महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है उनमें डॉ बोगा श्रावणी (जगतियाल), कंडूला संध्या रानी (रामागुंडम), बोडिगा शोभा (चोपाडांडी) और रानी रुद्रमा रेड्डी (सिरसिला) प्रमुख हैं।

30 नवंबर को तेलंगाना में 119 विधानसभा सीट पर वोटिंग

बता दें कि तेलंगाना में 119 विधानसभा सीट के लिए एक चरण में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 3 दिसंबर को रिजल्ट आएंगे।

तेलंगाना में 30 नवंबर को होगा विधानसभा चुनाव

कांग्रेस राज्य में बीआरएस सरकार को बदलने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस ने 30 नवंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 55 उम्मीदवारों की घोषणा की है। राज्य में 119 विधानसभा क्षेत्र हैं।  (एएमएपी)