हमास आया घुटनों पर, बोला- हमला रोको, सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा
इजराइल के आक्रामक रुख से फिलिस्तीन का कुख्यात आतंकवादी संगठन हमास गाजा पर हो रही बमबारी से घुटनों पर आ गया है। वह इजराइल से हमला रोकने के लिए गिड़गिड़ा रहा है। वादा कर रहा है कि वह सभी बंधकों को रिहा कर देगा। इजराइल के सुरक्षा बलों ने गाजा पट्टी पर सारी रात जमीन और आसमान से शक्तिशाली हमले किए हैं। गाजा पट्टी इस महीने की सात तारीख से युद्ध की विभीषिका में झुलस रही है। यह लड़ाई हमास के बर्बर आक्रमण के बाद शुरू हुई है। इस बीच इंटरनेट और मोबाइल फोन सेवा बाधित होने से गाजा में रहने वालों का संपर्क बाहरी दुनिया से टूट गया है। इस युद्ध के दौरान अब तक गाजा में 7,326 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 3,038 बच्चे भी शामिल हैं। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।
HAMAS SAYS ISRAELI ATTACKS FAILED.
Hamas Leader, Ali Barak, reacted to the events of last night. “The Israeli attack failed on three fronts and the IDF suffered heavy losses.” pic.twitter.com/BUuGkdTsm1
— Israel & Palestine War (@WorldWarGist) October 28, 2023
इजराइली सेना के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि वायु सेना और थल सेना ने गाजा पट्टी में अभियान और तेज कर दिया है। गाजा में इंटरनेट और मोबाइल फोन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है। दो प्रमुख फिलिस्तीनी मोबाइल नेटवर्क जव्वाल और पालटेल ने भी कहा है कि नए हमलों के बाद उनकी फोन लाइनें और इंटरनेट सेवाएं बंद हो गई हैं। गाजा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,326 हो गई है, जिसमें 3,038 बच्चे भी शामिल हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इजराइली सेना ने शाम होते ही गाजा में बम बरसाने शुरू कर दिए। शनिवार तड़के तक गाजा में शोले भड़कते रहे। इस सबके बीच हमास ने कहा है कि उसके लड़ाके अलग-अलग क्षेत्रों में इजराइली सैनिकों का मुकाबला कर रहे हैं।
इजराइल की थल सेना के तेवर से अमेरिका की चिंता बढ़ गई है। अमेरिकी अधिकारियों को डर सता रहा है कि जमीनी हमले के कारण बंधकों की रिहाई पर जारी बातचीत पटरी से उतर सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेबियस ने कहा है कि इंटरनेट और मोबाइल फोन सुविधा बंद हो जाने से संस्थान अपने कर्मियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से संपर्क स्थापित नहीं कर पा रहा है।
Information reaching confirmed 33 Children are held hostage by Hamas in Gaza, among them 10 toddlers under the age of 5#Israel #Hamas #Gaza #Palestine pic.twitter.com/PlqYsjNETe
— Israel & Palestine War (@WorldWarGist) October 28, 2023