केरल के एर्नाकुलम के कलामासेरी कन्वेंशन सेंटर में रविवार को हुए सीरियल बम धमाकों में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। सोमवार को हॉस्पिटल में भर्ती 12 साल की एक नाबालिक लड़की की मौत हो गई। यह बच्ची l बम धमाके की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी। मृतक लड़की की पहचान लिबिना के रूप में हुई है। उसे इलाज के लिए कलामासेरी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल के मेडिकल बोर्ड ने बताया है कि लड़की को रविवार सुबह भर्ती कराया गया था। उसके शरीर का 95 प्रतिशत हिस्सा गंभीर रूप से जल गया था। वेंटिलेटर सपोर्ट मिलने के बावजूद उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई। देर रात 12.40 बजे उनकी मृत्यु हो गई।

डोमिनिक मार्टिन ने ली बम धमाकों की जिम्मेदारी

डोमिनिक मार्टिन नाम के एक व्यक्ति ने बम धमाकों की जिम्मेदारी ली है। उसने त्रिशूर जिले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने मामले में उसकी संलिप्तता की पुष्टि नहीं की है। उससे पूछताछ की जा रही है। आत्मसमर्पण करने से पहले मार्टिन ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया। इसमें उसने बताया कि ईसाई संप्रदाय को निशाना बनाने का फैसला क्यों किया।

फेसबुक पर वीडियो पोस्ट किया संदिग्ध ने

पुलिस को सरेंडर करने के पहले कथित तौर पर जिम्मेदारी लेने वाले डोमिनिक मार्टिन ने फेसबुक पर एक वीडियो मैसेज पोस्ट किया है। वीडियो में उसने आईईडी ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है। मार्टिन ने दावा किया कि बम ब्लास्ट को वह इसलिए किया क्योंकि वह यहोवा के साक्षियों का विरोध करना चाहता था। वह इस ग्रुप के 16 सालों से सदस्य रहे हैं लेकिन उसे छह साल पहले यह एहसास हो गया कि यहोवा के साक्षी एक देशद्रोही संगठन हैं। संगठन की वजह से अन्य लोग नष्ट हो जाएंगे। मार्टिन ने यह भी कहा कि अगर गलत विचार फैलाने वालों पर काबू नहीं पाया गया तो उसके जैसे आम लोग ऐसे ही रिएक्ट करेंगे। मार्टिन ने विस्फोट की जिम्मेदारी लेने के साथ सरेंडर करते हुए अपना वीडियो मैसेज पुलिस स्टेशन पर पहुंच कर खत्म किया।

पांच दिन पहले बनाया गया पेज और अब डिलीट

डोमिनिक मार्टिन का फेसबुक पेज पांच दिन पहले ही बनाया गया था। ब्लास्ट के बाद उसने फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड किया और अब उसका पेज गायब है या डिलीट हो चुका है।

डीजीपी ने मार्टिन के सरेंड की पुष्टि की

एडीजीपी अजित कुमार ने कहा कि पुलिस डोमिनिक मार्टिन द्वारा उपलब्ध कराए गए सबूतों की जांच कर रही है। एक व्यक्ति ने त्रिशूर ग्रामीण में कोडकारा पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस, डोमिनिक मार्टिन और उनकी पत्नी से पूछताछ कर रही है। वहीं, केरल में प्रेयर मीटिंग के दौरान हुए सीरियल बम ब्लास्ट के बाद केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर निशाना साधा है। राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन तुष्टिकरण की गंदी राजनीति कर रहे हैं। दिल्ली में बैठकर इजरायल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि केरल में आतंकवादी हमास के जिहाद के खुले आह्वान के बाद निर्दोष ईसाइयों पर हमले और बम विस्फोट हो रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि पिनाराई विजयन दिल्ली में बैठकर इजराइल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि केरल में आतंकवादी हमास द्वारा जिहाद के खुले आह्वान के कारण निर्दोष ईसाइयों पर हमले और बम विस्फोट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सीपीएम की तुष्टिकरण की राजनीति की कीमत हमेशा सभी समुदायों के निर्दोष लोगों को भुगतनी पड़ेगी, यही इतिहास ने हमें सिखाया है। उन्होंने कहा कि केरल में कांग्रेस सीपीएम यूपीए और आईएनडीआई गैरजिम्मेदाराना पागलपन भरी राजनीति कर रही है। राजीव चंद्रशेखर ने हिलेरी क्लिंटन के वक्तव्य को शेयर किया है जिन्होंने कहा था कि आप अपने पिछवाड़े में सांपों को नहीं रख सकते हैं और उनसे यह उम्मीद नहीं कर सकते हैं कि वे केवल आपके पड़ोसियों को ही काटेंगे। आप जानते हैं, वे सांप जिनके भी पिछवाड़े में होंगे उन्हें मार डालेंगे।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बम विस्फोट पर चर्चा के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। रविवार सुबह कन्वेंशन सेंटर में तीन धमाके हुए थे। कन्वेंशन सेंटर में ईसाई समाज के लोग तीन दिवसीय प्रार्थना सभा के समापन के दिन एकत्र हुए थे। इसी दौरान धमाका हो गया था।

विस्फोट में 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

रविवार को सीएम पिनाराई विजयन ने कहा था कि धमाके की जांच 20 सदस्यीय टीम द्वारा की जाएगी। इस मामले में FIR दर्ज किया गया है। विजयन ने कहा कि सोमवार सुबह 10 बजे सर्वदलीय बैठक होगी। इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ा जाएगा।

एर्नाकुलम के कलामासेरी में विस्फोट

रविवार को केरल के एर्नाकुलम जिले में स्थित कलामासेरी में प्रेयर मीटिंग के दौरान विस्फोट हुआ। विस्फोट, एक टिफिन बॉक्स के भीतर छुपाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के कारण हुआ था। केरल के पुलिस महानिदेशक शेख दरवेश साहब ने आईईडी के इस्तेमाल की पुष्टि की है। एनआईए की एक टीम सीरियल ब्लास्ट की जांच के लिए मौका-ए-वारदात पर पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह 9:40 बजे एक चर्च में घटी जिसमें लगभग 2,500 लोग उपस्थित थे। (एएमएपी)