हमास और इजरायल युद्ध के बीच चीनी कंपनी अलीबाबा और बैदू की तरफ से जारी ऑनलाइन नक्शे में ‘इजरायल’ का नाम गायब है। रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन की कंपनियों बाइडु और अलीबाब के ऑनलाइन नक्शों से इस्राइल का नाम गायब है। बाइडु के नक्शे में इस्राइल और फलस्तीन की सीमाओं को दिखाया गया है लेकिन नक्शे से दोनों का नाम नदारद है।
चीन के नक्शे पर उठे सवाल
रिपोर्ट्स के अनुसार, चीनी भाषा वाले इन नक्शों में लक्जमबर्ग जैसे छोटे देश का नाम है लेकिन इस्राइल जैसे अहम देश का नाम ना होना, कई सवाल खड़े कर रहा है। अलीबाबा या बाइडु दोनों ही कंपनियों ने अभी तक इस मसले पर सफाई नहीं दी है। गौरतलब है कि इस्राइल हमास के युद्ध में चीन की सरकार ने जो बयान जारी किया था, उसमें हमास के हमले की निंदा नहीं की गई थी और फलस्तीन का समर्थन किया गया था। इसे लेकर चीन को आलोचना भी झेलनी पड़ी थी।
फिलिस्तीन-इजरायल युद्ध पर क्या है चीन की राय
खबर है कि हाल ही में चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अपने इजरायली समकक्ष एली कोहेन से बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन और इजरायल में सुलह के लिए चीन योगदान देगा। वांग ने इजरायल से मध्य पूर्व में चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए उपाय करने के लिए भी कहा है।
The name of Israel is missing from Chinese online maps – The Wall Street Journal.
The maps in question are Baidu and Amap maps. The newspaper notes that they show the internationally recognized borders of Israel, the territory of Palestine, but the name of the country is missing pic.twitter.com/tobmtKt8kA
— JS (@JS_nws) October 31, 2023
चीन की सरकार ने नहीं दी है कोई सफाई
चीन के लोग भी दोनों कंपनियों के इस कदम से हैरान हैं। हालांकि यह साफ नहीं है कि चीन के नक्शों से इस्राइल का नाम पहले से ही गायब था या फिर 7 अक्तूबर के बाद शुरू हुए युद्ध के बाद हटाया गया है। चीन की सरकार अक्सर अपने देश के नक्शों को लेकर काफी हंगामा करती है। यहां तक की विभिन्न होटल वेबसाइट्स द्वारा अगर चीन के नक्शे में दक्षिण चीन सागर को भी विवादित दिखाया जाता है तो उस पर चीन की सरकार कड़ी आपत्ति जताती है। वहीं चीन के नक्शे में एक पूरे देश इस्राइल को ही गायब कर दिया गया है लेकिन अभी तक चीन की सरकार ने इस पर कोई सफाई नहीं दी है। (एएमएपी)