प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन को दरकिनार कर गुरुवार को मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार करने पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन को दरकिनार कर गुरुवार को मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार करने पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि चुनाव नतीजों तक वह जेल में रहें। केजरीवाल ने कहा कि उनके शरीर को गिरफ्तार किया जा सकता है सोच को नहीं। उधर, छत्तीसगढ़ के कांकेर में पीएम मोदी ने दिल्ली का नाम लेते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनका ऐक्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि भले ही उन्हें कितनी गालियां दी जाएं, लेकिन वह कार्रवाई करते रहेंगे।

सिंगरौली में अपनी प्रत्याशी रानी अग्रवाल के लिए केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ रोड शो किया। उन्होंने बाद में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें हर दिन गिरफ्तार करने की धमकी दी जाती है। केजरीवाल ने कहा, ‘हर दिन मुझे धमकी देते हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे। केजरीवाल के शरीर को तो गिरफ्तार कर लोगो केजरीवाल की सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे। हजारों-लाखों केजरीवाल को कैसे गिरफ्तार करोगे।’

केजरीवाल ने कहा कि पहले दिल्ली घोटालों के नाम से जानी जाती है, लेकिन आज अच्छे स्कूल, अस्पताल, बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा की चर्चा होती है। आप संयोजक ने अन्ना आंदोलन का भी जिक्र किया और कहा कि रामलीला मैदान में  सिसोदिया, सत्येंद्र जैन समेत जो लोग स्टेज पर थे उन सबको गिरफ्तार कर सकते हैं, लेकिन जो करोड़ों लोगों की भीड़ आई थी उन्हें कैसे गिरफ्तार करेंगे। उन्होंने कहा, ‘ये हमें गिरफ्तार कर लें कोई फर्क नहीं पड़ता। केजरीवाल जेल जाने से नहीं डरता।’

जेल वाली बात पर क्या बोले

सिंगरौली की मेयर रानी अग्रवाल के लिए वोट मांगते हुए केजरीवाल ने कहा कि जब नतीजे आएंगे तो उन्हें नहीं पता कि जेल में होंगे या बाहर। उन्होंने कहा, ‘सिंगरौली से बात शुरू होगी और फिर पूरे मध्य प्रदेश में फैलेगी। जैसे दिल्ली और पंजाब के लोगों ने चमत्कार किया वैसे ही मध्य प्रदेश के लोग करके दिखाएंगे। जिस दिन चुनाव के नतीजे आएंगे मुझे नहीं पता मैं जेल में रहूंगा या बाहर रहूंगा। मैं जहां भी रहूंगा मुझे आवाज आनी चाहिए कि केजरीवाल सिंगरौली आया था और सिंगरौली वालों ने ऐतिहासिक जीत देकर भेजा।’

छत्तीसगढ़ से दिल्ली तक मोदी का मैसेज

दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ तक ईडी-सीबीआई जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों के ऐक्शन और विपक्ष को निशाना बनाए जाने के आरोपों पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐक्शन लेते रहेंगे। पीएम मोदी यूं तो छत्तीसगढ़ सरकार पर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए बोल रहे थे। लेकिन उन्होंने जनता से इस पर मुहर की मांग करते हुए कहा कि आवाज दिल्ली तक जानी चाहिए। इससे माना जा रहा है कि उनका इशारा आम आदमी पार्टी के नेताओं पर लगे आरोपों की ओर भी था।

पीएम बोले- जारी रहेगा ऐक्शन, डरता नहीं मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘यह मोदी की गारंटी है। लूटने वाला एक भी बचने वाला नहीं है। भ्रष्टाचार से लड़ने का यह काम आपने मुझे दिया। आपने इसी काम के लिए बिठाया है। मौज मजा करने के लिए नहीं बिठाया। आप मुझे बताइए यह काम करना चाहिए नहीं। पूरी ताकत से बताइए यह दिल्ली वालों को भी पता लगना चाहिए। चोर लुटेरों को ठीक करना चाहिए कि नहीं। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना चाहिए कि नहीं चाहिए। गरीब का पैसा वापस आन चाहिए कि नहीं। आपके आशीर्वाद से मैं यह काम रोकने वाला नहीं हूं.। ये लोग मुझे भले लाखों गालियां देते रहें लेकिन आपके आशीर्वाद की ताकत है कि ना मोदी डिगता है, ना मोदी डरता है। मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई को ना रोकता है।

चिट्ठी लिखकर ईडी को दिया जवाब

भले ही केजरीवाल ईडी के दफ्तर नहीं गए हैं. लेकिन उन्होंने एक चिट्ठी के जरिए नोटिस का जवाब दिया है. केजरीवाल ने लिखा है कि यह साफ नहीं है कि आपने मुझे किस नाते संबंध भेजा है, एक गवाह के तौर पर या फिर संदिग्ध के तौर पर. मुझे समन में डिटेल भी नहीं दी गई. उन्होंने आगे लिखा है कि यह भी नहीं बताया गया कि मुझे व्यक्तिगत तौर पर बुलाया गया है या फिर मुख्यमंत्री के तौर पर या फिर आम आदमी पार्टी के मुखिया के तौर पर।

दिल्ली में इजराइली दूतावास ने लगाए पोस्टर, सैंकड़ों नागरिकों को अपहरण कर बंधक बनाया हमास  

केजरीवाल ने कहा कि जिस दिन ED द्वारा सामान जारी किया गया. उसे दिन भाजपा नेताओं ने बयान देना शुरू किया कि मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मेरी छवि को खराब करने के लिए 30 अक्टूबर की शाम को बीजेपी नेताओं को ED का समन लीक किया गया. उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर की दोपहर मनोज तिवारी ने संसद में बयान दिया था कि मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दिल्ली सीएम ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक हूं और पांच राज्यों में चुनाव होने हैं जहां प्रचार करने के लिए मैं स्टार प्रचारक हूं. मुझे इन राज्यों में यात्रा करनी है और अपने कार्यकर्ताओं को राजनीतिक मार्गदर्शन देना है. मुझ पर आधिकारिक प्रशासनिक और आधिकारिक जिम्मेदारियां हैं जिसके लिए मेरी उपस्थिति आगामी दिवाली आगामी दिवाली के दौरान भी जरूरी है।

दिल्ली शराब नीति घोटाले में आप नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया फरवरी से ही जेल में बंद हैं. सिसोदिया की गिरफ्तारी के अलावा हाल ही में आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी ईडी ने गिरफ्तार किया. दिल्ली शराब घोटाले को लेकर ईडी का शिकंजा धीरे-धीरे आप के कई नेताओं पर कसता जा रहा है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज ही दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राज कुमार आनंद के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है।

पार्टी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी की जताई आशंका

वहीं, आप को इस बात का भी डर सता रहा है कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष के कई शीर्ष नेताओं की गिरफ्तार की जाएगी. पार्टी ने सीधे तौर पर गिरफ्तारी के लिए बीजेपी पर निशाना साधा है. आप नेता राघव चड्ढा ने कहा है कि बीजेपी विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करने की योजना बना रही है. इस कड़ी में अरेस्ट होने वाले केजरीवाल पहले नेता नहीं होंगे. उन्होंने दिल्ली सीएम के ईडी के सामने पूछताछ के लिए जाने से पहले उनकी गिरफ्तारी के डर की बात कही।

राघव चड्ढा ने कहा कि ईडी ने 2014 से जितने मामले दर्ज किए हैं, उनमें से 95 फीसदी विपक्षी नेताओं के खिलाफ दर्ज हुए हैं. उन्होंने दावा किया कि इंडिया गठबंधन से बीजेपी परेशान हो चुकी है. उसने गठबंधन के नेताओं को निशाना बनाने के लिए योजना तैयार कर ली है. आप नेता ने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तार की भी योजना बन रही है. बीजेपी को मालूम है कि वह दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों को हारने वाली है. इसलिए आप को चुनाव लड़ने से रोकने की तैयारी है।

इन नेताओं को भी होगी गिरफ्तारी, राघव चड्ढा का दावा

आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने एक लिस्ट दिखाते हुए बताया कि इसमें उन लोगों के नाम शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी की जानी है. केजरीवाल के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गिरफ्तार किए जाएंगे. फिर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी का नंबर आएगा. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन भी गिरफ्तार किए जाएंगे। (एएमएपी)