राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने चौथी उम्मीदवार लिस्ट जारी कर दी है। इसमें टोडाभीम (अजजा) सीट से राम निवास मीणा को चुनावी मैदान में उतारा गया है । वहीं, शिव सीट से स्वरूप सिंह खारा को टिकट दिया गया है। इससे पहले बीजेपी ने तीन लिस्ट जारी कर कुल 182 उम्मीदावारों के नाम का ऐलान कर दिया है। अब चौथी लिस्ट जारी होने के बाद 184 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए गए हैं । अब 16 सीटों पर पार्टी को प्रत्याशियों का एलान करना है।
BJP releases a list of two candidates for the upcoming elections in Rajasthan. pic.twitter.com/6sIcc6JDSa
— ANI (@ANI) November 3, 2023
उल्लेखनीय है कि रामनिवास मीणा गुरुवार रात को ही भाजपा में शामिल हुए थे। भाजपा में शामिल होने के दूसरे दिन ही रामनिवास मीणा को टिकट दे दिया है। शिव से नए चेहरे के रूप में स्वरूप सिंह खारा को मैदान में उतारा है। स्वरूप सिंह खारा बाड़मेर भाजपा के जिलाध्यक्ष हैं। वह लंबे समय से संगठन में काम कर रहे थे।
ये है इन सीटों का इतिहास
शिव और टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र में 2018 के चुनाव में भाजपा की हार हुई थी। टोडाभीम में कांग्रेस के पीआर मीणा और शिव से अमीन खान जीते थे। भाजपा ने दोनों सीटों पर पिछले उम्मीदवारों के टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया है। पिछले चुनावों में टोडाभीम से भाजपा उम्मीदवार रहे रमेशचंद मीणा और शिव से खंगारसिंह सोढ़ा का टिकट काट दिया है।
Rajasthan polls: BJP releases fourth list of candidates
Edited video is available on PTI Videos (https://t.co/L2D7HH309u) #PTINewsAlerts #PTIVideos @PTI_News pic.twitter.com/tsiQuFv0tf
— PTI News Alerts (@PTI_NewsAlerts) November 3, 2023
गौरतलब है कि रामनिवास मीणा ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर अभियान चला रहे थे। इसी अभियान के तहत महीने भर पहले रामनिवास मीणा ने अन्ना हजारे की सभा करवाई थी। यह पूरा अभियान राजनीतिक रूप से भाजपा के विरोध में था। गुरुवार रात को ही दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कैलाश चौधरी ने रामनिवास मीणा को भाजपा की सदस्यता दिलवाई थी। (एएमएपी)