प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दुर्ग में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि जो कहती है, वो करके रहती है। भाजपा ने छत्तीसगढ़ के लोगों के सपनों को सच बनाने वाला संकल्प पत्र शुक्रवार को जारी किया है। इस संकल्प पत्र में छत्तीसगढ़ की महिलाओं, युवाओं और किसानों को सर्वाधिक प्राथमिकता दी गई है।
#WATCH | Chhattisgarh elections | In Durg, PM Modi says, “Congress party’s Chhattisgarh Govt is leaving no opportunity to loot you. They did not leave even the name of ‘Mahadev.’ Two days back, a big operation took place in Raipur. Huge cache of currency notes was found. People… pic.twitter.com/eeLhIsjjC5
— ANI (@ANI) November 4, 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र के मुकाबले कांग्रेस के झूठ का पुलिंदा है। भ्रष्टाचार कर तिजोरियां भरना, अपने नेताओं के चहेतों को नौकरियां बांटना, आपके बच्चों को नौकरियों से बाहर करना कांग्रेस की प्राथमिकता है। पीएससी घोटाले में कांग्रेस ने यही किया। आप यहां सरकारी दफ्तरों में जाते हैं, तो एक ही बात बोलते हैं 30 टका कक्का, आपका काम पक्का। कांग्रेस की हर घोषणा में 30 टके का खेल पक्का है। इस सरकार से छत्तीसगढ़ छुटकारा चाहता है। इसलिए छत्तीसगढ़ कह रहा है -अऊ नहीं सहिबो, बदल के रहिबो।
जो गरीब है मोदी उसका सेवक
#WATCH | Durg, Chhattisgarh: “I have decided that the BJP government will extend the scheme of providing free ration to 80 crore poor people of the country for the next 5 years, ” said Prime Minister Narendra Modi, earlier today pic.twitter.com/iGfeOJGTrb
— ANI (@ANI) November 4, 2023
लूट के पैसे से कांग्रेस के नेता अपना घर भर रहे
राजनाथ ने ली कांग्रेस पर चुटकी, राजस्थान में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम जैसी बताई हालत