I just heard this but after watching Pooja ji I believe it.
“Speak Harsh but truth and people will respect you.”
My love and respect for Pooja Ji📈#ElvishYadav #ElvishArmy#OnlyElvishMatters pic.twitter.com/WkhgWPkYGG
— IMMORTAL (@IMMORTAL_EDITX) November 7, 2023
नोएडा पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ रेव पार्टी में कथित तौर पर सांप के जहर का इस्तेमाल करने के लिए 3 नवंबर को वन्यजीव (संरक्षण) कानून और IPC के प्रावधानों के तहत FIR दर्ज की थी. पुलिस के मुताबिक, अनुसार, 3 नवंबर को 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 कोबरा समेत 9 सांप बरामद हुए. सांप का 20 मिलीलीटर संदिग्ध जहर भी बरामद किया गया था. जिन जगहों पर ये पार्टियां हुई, उनकी सीसीटीवी फुटेज की जांच भी होगी।
एल्विश यादव की सांपों के साथ वीडियो की वन विभाग करेगी जांच
कानून के मुताबिक होगा काम-वन मंत्री
यूपी सरकार में वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सिन्हा ने कहा, “कानून के मुताबिक काम होगा, कोई चाहे जितनी बड़ी शख्सियत हो, हम सारे पहलुओं की जांच कर रहे हैं.”क्या है मामला?
पुलिस की रडार पर एल्विश
एल्विश यादव पर दिन पर दिन जांच का शिकंजा कसता जा रहा है. हालांकि अभी तक एल्विश के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला है, लेकिन रेव-ड्रग्स पार्टी केस में पुलिस कोई भी ढील देने के मूड में नहीं है. यूट्यूबर पर पहले से ही FIR दर्ज है. पर अब मामला और गंभीर हो गया है. नोएडा पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा है, और जल्द ही पूछताछ कर सकती है. जांच लगातार जारी है. हालांकि एल्विश लगातार अपनी सफाई में कह रहे हैं कि उनका इस केस से कोई लेना देना नहीं है. लेकिन हाल ही में सामने आए ऑडियो क्लिप में एल्विश यादव का नाम सामने आया था. ये ऑडियो क्लिप गिरफ्तार आरोपियों में से एक राहुल यादव ने PFA मेंबर से बातचीत में रिवील किया था कि एल्विश की पार्टियों में ये ड्रग लाया जाता है।
#WATCH | Noida, UP: On notice issued to Bigg Boss OTT winner and Youtuber Elvish Yadav, DCP Noida Harish Chander says, “On November 3, in 49 police station, a case was registered under Wild Life Conservation Act in which 5 people were arrested with the help of the forest… pic.twitter.com/FveWj9w1eo
— ANI (@ANI) November 7, 2023
ऑडियो में क्या था?
एक स्टिंग ऑपरेशन के तहत पीएफए मेंबर से फोन पर हुई बातचीत में आरोपी राहुल ने इस बात को कबूल किया कि उसने एल्विश की पार्टी में भी ये ड्रग्स पहुंचाया था. राहुल ने उसे रेव पार्टी बताते हुए कहा था कि उसने ही ड्रग्स पहुंचाया था. ये रेव पार्टी एल्विश यादव की थी. इस तरह की पार्टी नोएडा में भी होती है. आरोपी ये काम पिछले 15 साल से कर रहा है. राहुल ने दावा किया था कि वो ऐसे प्रोग्राम करने विदेश तक जाता है।
एल्विश की पार्टी में नहीं होती चेकिंग
राहुल ने बताया था कि दिल्ली में बहुत चेकिंग होती है, इसलिए थोड़ा संभल कर रहना होता है. वहां पर क्या है, उनका प्रोग्राम रहता है विदेशियों वाला, जो उनका एजेंट बुक करता है, उनकी हेडेक हमारी रहती है, उनका कॉन्टेक्ट भी तो कितना बड़ा है. एल्विश के वहां तो पुलिस वाले भी नहीं आते न, जब हम प्रोग्राम करने जाते हैं छतरपुर में, वहां सबको पता होता है की उनके फार्म हाउस में प्रोग्राम हो रहा है. लेकिन ज्यादा देर नहीं होता, सिर्फ आधा घंटा. उसके बाद सबसे पहले हमारी टीम को वो वहां से निकालते हैं. इन चीजों का रिस्क वो भी नहीं पालते।
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की पंजाब-दिल्ली सरकार को फटकार
आपको बता दें, एल्विश के खिलाफ रेव पार्टी में ड्रग्स पहुंचाने का केस गौरव गुप्ता ने करवाया था, जो कि मेनका गांधी की संस्था Peoples for Animals (PFA) से जुड़े हैं. वो लंबे समय से इस मामले पर जांच पड़ताल कर रहे थे. एक स्टिंग ऑपरेशन के तहत उन्होंने ये खुलासा किया था।
एल्विश यादव ने सारे आरोपों को नकारा
एल्विश यादव अपनी सफाई में कह चुके हैं कि उनपर लगाए गए रेव पार्टियों में सांपों या उसके जहर का इस्तेमाल करने के आरोप बेबुनियाद है।बरामद सांपों को जंगल में छोड़ने की तैयारी