मध्यप्रदेश में प्रचार थमने के बाद भाजपा के दिग्गजों का रुख अब राजस्थान की तरफ है । राजस्थान विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों के दौरे बढ़ाने की योजना पर काम हो रहा है। राज्य भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ के रोड शो के लिए समय मांगा है।
#WATCH | Rajasthan Elections | In Udaipur, Prime Minister Narendra Modi says, “The appeasement politics of Congress has threatened the culture, heritage and pride of Rajasthan. In last five years, we have seen such a situation in Rajasthan that was never seen before. Who would… pic.twitter.com/YYcmb5IOO5
— ANI (@ANI) November 9, 2023
राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है। प्रचार भी जोर पकड़ने लगा है। हालांकि पड़ोसी राज्य मप्र में 17 नवंबर को मतदान है और प्रचार 15 नवंबर तक चलेगा। इसके मद्देनजर भाजपा के स्टार प्रचारक फिलहाल मप्र में ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। 15 नवंबर के बाद ये सभी राजस्थान की ओर रुख करेंगे। बड़े नेताओं की सभा और रोड शो के लिए प्लान बन गए हैं। दीपावली बाद प्रचार में तेजी आएगी।
VIDEO | PM Modi holds roadshow in Nathdwara, Rajasthan. pic.twitter.com/sbQT1baWhF
— Press Trust of India (@PTI_News) May 10, 2023
हारी सीटों पर फोकस
सूत्रों की मानें तो राज्य भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो कराने की तैयारी की जा रही है। ये रोड शो जयपुर और जोधपुर में कराए जाएंगे। पार्टी सूत्र के अनुसार जयपुर में प्रधानमंत्री के दो रोड शो कराए जाने की तैयारी है। पहला रोड शो गोविंद देवजी मंदिर से रवाना होकर चारदीवारी क्षेत्र में निर्धारित है तो वहीं, दूसरा रोड शो मोतीडूंगरी गणेश मंदिर से अलबर्ट हॉल होते हुए चारदीवारी इलाके में निकलेगा। इनके जरिए, पीएम मोदी जयपुर के तीन विधानसभा क्षेत्रों किशनपोल, हवामहल और आदर्शनगर में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाना चाहते हैं। ये तीनों ही सीट अभी कांग्रेस के कब्जे में हैं।
योगी के रोड शो का भी प्लान तैयार
पीएम मोदी के रोड शो के लिए 15 नवंबर से 23 नवंबर के बीच का समय मांगा गया है। इसी तरह से जोधपुर में भी पीएम मोदी के रोड शो का प्लान तैयार किया गया है। राजस्थान में भाजपा हिंदुत्व और मुस्लिम तुष्टिकरण को बड़ा मुद्दा बना रही है। इसी के तहत पीएम मोदी के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो का भी प्लान तैयार किया गया है। (एएमएपी)