A British doctor breaks down while reading an emergency message from the director of Al-Shifa Hospital in #Gaza, as healthcare workers gather in front of the Prime Minister’s office in London, holding banners bearing the names of more than 200 doctors killed by Israel so far. pic.twitter.com/87IWfJbG2r
— Quds News Network (@QudsNen) November 11, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स में आईडीएफ के हवाले से कहा गया है कि 401वीं ब्रिगेड ने लगभग 150 आतंकवादियों का सफाया कर दिया है और उत्तरी गाजा में हमास के आतंकवादियों के सभी गढ़ों पर नियंत्रण हासिल कर लिया है। गाजा में रातभर लड़ाई जारी रही। आज सुबह गाजा सीमा पर इजराइल के किबुत्ज में खतरे के सायरन बजे हैं। उधर, अमेरिका के न्यूयॉर्क में फिलिस्तीन समर्थकों ने इजराइल का झंडा जलाया है। गाजा के वर्तमान हालात से चिंतित अरब देशों ने सऊदी अरब के परामर्श के बाद आज संयुक्त अरब इस्लामी शिखर सम्मेलन आहूत किया है।
एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि इजराइल की सेना ने गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा को चारों तरफ से घेर लिया है। यहां हमास के कुछ आतंकवादियों के छुपे होने की आशंका है। वह मरीजों को ढाल बनाकर गोलीबारी कर रहे हैं। इस अस्पताल के आसपास हमास और इजराइल की सेना के बीच रातभर गोलीबारी हुई है। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्रा ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस पर दखल देने की मांग की है।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक साक्षात्कार में इजराइल से गाजा में बमबारी रोकने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि इसका मतलब यह नहीं कि फ्रांस किसी का पक्ष ले रहा है। फ्रांस शुरू से आतंकवाद विरोधी है। वह हमास की स्पष्ट रूप से निंदा करता है। इजरायल के खुद की रक्षा करने का अधिकार है।
गाजा पट्टी में 50 प्रतिशत से अधिक घर क्षतिग्रस्त
इजरायल के हमलों से गाजा पट्टी स्थित आवास इकाइयों में आधे से अधिक को नुकसान पहुंचा है और उनमें से 40,000 से अधिक को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। फिलिस्तीनी एन्क्लेव की सरकार ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि गाजा में 50 प्रतिशत से अधिक आवास इकाइयां इजरायल के हवाई हमलों और गोलीबारी में क्षतिग्रस्त हो गयीं तथा 40,000 से अधिक आवास इकाइयां पूरी तरह से नष्ट हो गयी है।
यूपी में अपराधों में लगी लगाम, लोगों को मिल रही यूपी-112 पुलिस की मदद
भोजन और पानी का संकट गहराया
गाजा पट्टी में पिछले महीने अक्टूबर की सात तारीख से जारी युद्ध के बीच रोटी का संकट गहरा गया है। खाद्य सामग्री लेने के लिए कतारों में खड़े लोगों में मारकाट मचने लगी है। नागरिकों को एक गैलन पानी के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। संयुक्त राष्ट्र के अधिकांश मानवीय सहायता केंद्रों के बाहर लगी कतारों में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि हमास और इजराइल के बीच छिड़े युद्ध में गाजा में अब तक 10,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। उत्तरी गाजा से भागे हजारों लोग अब दक्षिणी गाजा में भोजन और दवा की कमी का सामना कर रहे हैं। (एएमएपी)