केंद्र की मोदी सरकार संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को बड़ा गिफ्ट दिया गया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा ईपीएफ (EPF) अकाउंट होल्डर्स के खाते में ब्याज क्रेडिट करना शुरू कर दिया गया है। सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पीएफ पर 8.15 प्रतिशत का ब्याज निर्धारित किया है।इस संबंध में पीएफ पर ब्याज को लेकर पीआईबी की ओर से प्रेस रिलीज जारी की गई है, जिसमें केंद्रीय लेबर और एम्पलॉयमेंट मिनिस्टर, भूप्रेंद यादव की ओर से कहा गया है ईपीएफओ टेक्नोलॉजी केंद्रीय संस्था बन रही है। साथ ही उन्होंने समय पर ब्याज क्रेडिट होने को लेकर संतुष्टी जताई और कहा कि 24 करोड़ से ज्यादा लोगों के खाते में ब्याज क्रेडिट कर दी गई है।

उल्लेखनीय कि आप स्वयं अपने ब्याज क्रेडिट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, उसके लिए तरीका यह है कि आपके खाते में ब्याज क्रेडिट होने के बाद पासबुक में दिखेगी। आप आसानी से मैसेज, मिसकॉल, उमंग ऐप और ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

यह है प्रक्रिया
– सबसे पहले उमंग ऐप डाउनलोड करें।
– फिर पंजीकरण कर ईपीएफओ सर्विसेज में जाएं। यहां आपको ‘View Passbook’पर क्लिक करना होगा। फिर ‘Employee-centric service’ पर
– इसके बाद नया पेज ओपन हो जाएगा।
– यहां आपको ईपीएफओ में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करना होगा।
– इसके बाद आपको ईपीएफओ का बैलेंस दिख जाएगा।

पौराणिक आभा के अनुरूप सज-संवर रही अयोध्या नगरी

SMS से ईपीएफओ का बैलेंस पता करने के लिए आपको यूएएन में पंजीकृत मोबाइल से EPFOHO UAN ENG टाइप करना होगा। इसके बाद आपके पास ईपीएफ बैलेंस का मोबाइल पर आ जाएगा। बता दें एमएमएस में ENG का मतलब ‘English’ है। आपको किसी अन्य भाषा में जानकारी के लिए उसका कोड दर्ज करना होगा। वहीँ, Missed Call से ईपीएफ का बैलेंस जानने के लिए यूएएन में पंजीकृत मोबाइल नंबर से 011-22901406 नंबर पर मिड्स कॉल देनी होगी। (एएमएपी)