During the release of BJP’s Sankalp Patra for Madhya Pradesh Assembly Elections 2023. https://t.co/WU5WW1cjZm
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 11, 2023
संकल्प पत्र जारी करने से पहले जेपी नड्डा ने कहा कि पहले की सरकारों ने लोगों को धोखा दिया। राजनीतिक दलों ने पहले वादा किया फिर धोखा दिया। घोषणा पत्र का मतलब गरीब कल्याण होता है न कि जनता को गुमराह करना है। नड्डा ने कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जिसने घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा किया है। भाजपा जनता से किए अपने वादों को कभी नहीं भूलती। दूसरे दल वादे करके भूल जाते हैं। भाजपा की पालिसी में तीन फार्मूले पर काम होता है- इंटरफार्म, रिफार्म और ट्रांसफार्म। भाजपा ने विजन डाक्युमेंट को रोड मैप बनाया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने जो कहा, सो किया। एक समृद्ध, विकसित और जनता के कल्याण का रोड मैप होता है संकल्प पत्र। अभी इस कार्यकाल में हमने संकल्प पत्र के अतिरिक्त ‘लाड़ली बहना’ और ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ’ जैसी योजनाएं बनाई हैं। आज जो संकल्प पत्र आया है, वह मध्यप्रदेश को प्रगति और विकास के पथ पर बहुत आगे ले जाने वाला है। हम ‘जो कहते हैं, वो करते हैं।’
#WATCH | Bhopal: BJP chief JP Nadda, CM Shivraj Singh Chouhan, MP BJP chief VD Sharma release manifesto for Madhya Pradesh for the upcoming Assembly election in the state. pic.twitter.com/xEjWysTOMU
— ANI (@ANI) November 11, 2023
हमने 2018 के संकल्प पत्र में जिन योजनाओं की घोषणा की उन सभी योजनाओं को हमनें पूरा किया है। एमपी देश का पहला राज्य था जिसने महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना और लखपति दीदी जैसी योजनाओं को लागू किया। इन योजनाओं के कारण प्रदेश की महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ। उन्होंने कहा कि अब तक अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं बनाईं गईं। अब मप्र में 50 प्रतिशत निकाय चुनाव में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना,30 प्रतिशत पुलिस में लाड़ली बहना व अब लखपति दीदी बनाने का काम करेंगे। मप्र की अर्थव्यवस्था में सिंचाई का योगदान अभूतपूर्व है, इसे और बढ़ाना है। जीरो प्रतिशत ब्याज, या किसान निधि समेत किसानों को सशक्तिकरण के अनेक कार्य अब तक हुए हैं। उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के लिए अनेक प्रयास हुए हैं। कभी बीमारू व पिछड़ा मप्र आज विकसित मप्र बना है। कई योजनाओं में मप्र नम्बर 01 है। आगे पूरी तरह से मप्र को नम्बर वन बनाकर रहेंगे।
दीपावली पर अनोखी पंरपरा, ”हुक्का पाती” को आज भी नहीं भूले लोग
उन्होंने कहा, इस संकल्प पत्र की थीम ‘मोदी की गारंटी भाजपा का भरोसा’ रखी गई है।
ये हैं मुख्य वादे :
– गेहूं और धान की एमएसपी पर बोनस की व्यवस्था होगी।
– हॉस्पिटल और आईसीयू में बिस्तरों की संख्या होगी दोगुना
-आईआईटी और एआईआईएमएस के तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी और मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस।
– पाँच सालों तक गरीबों को मुफ्त राशन मिलेगा।
– किसानों से 2700 रुपये प्रति क्विंटल पर गेहूं और 3100 रुपये प्रति क्विंटल पर धान की खरीदी।
– 15 लाख ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण द्वारा लखपति बनाएंगे।
– किसान सम्मान निधि और किसान कल्याण योजना से किसानों को सालाना 12 हजार रुपये।
– जनजातीय समुदाय के सशक्तिकरण के लिए 3 लाख करोड़ रुपये
– मध्यप्रदेश का कोई भी परिवार बेघर नहीं रहेगा प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही मुख्यमंत्री जन आवास योजना शुरू होगी।
– गरीब परिवार के सभी छात्रों को 12वीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा
– छह नए एक्सप्रेस वे का निर्माण- विंध्य एक्सप्रेस वे, नर्मदा, अटल प्रगति, मालवा निमाड़, बुंदेलखंड एवं मध्य भारत विकास पथ
– लाड़ली बहनों को आर्थिक सहायता के साथ मिलेगा पक्का मकान
– 15 लाख ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण द्वारा लखपति बनाएंगे
– लाड़ली लक्ष्मियों को जन्म से 21 वर्ष तक कुल 2 लाख रुपये दिया जाएगा
– गरीब परिवार की छात्राओं को केजी से पीजी मुफ्त शिक्षा
– उज्ज्वला और लाड़ली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर
– तेंदूपत्ता संग्रहण दर 4,000 रुपये प्रति बोरा
– एसटी ब्लॉक में एकलव्य विद्यालय और एसटी बहुल जिलों में मेडिकल कॉलेज खुलेगा
– सरकारी स्कूल में मिड-डे मील के साथ मिलेगा पौष्टिक नाश्ता
– तेराह सांस्कृतिक लोकों का होगा भव्य निर्माण।
– 80 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के साथ वंदे मेट्रो, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
– रीवा, सिंगरौली और शहडोल में बनेंगे हवाई अड्डे।
– स्वास्थ्य व्यवस्था पर 20,000 करोड़ रुपये के निवेश से हाई-टेक व्यवस्था बनाई जायेगी।
इस अवसर पर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा,प्रदेश प्रभारी अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते समेत कई बड़े नेता भी उपस्थित रहे।इससे पहले आप नेता अखंड प्रताप सिंह ने भाजपा का दामन थाम लिया। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। बता दें कि प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है। (एएमएपी)