अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की दावेदारी भारतीय मूल की निक्की हेली की लोकप्रियता में उछाल आया है। कई अहम दानदाता भी निक्की हेली के पक्ष में आ गए हैं। इन दानदाताओं से मिल रहे समर्थन से उत्साहित निक्की हेली ने न्यू हैंपशायर और आयोवा जैसे राज्यों में मीडिया प्रचार पर एक करोड़ अमेरिकी डॉलर खर्च करने का एलान किया है। हालांकि अभी भी रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप ही पार्टी समर्थकों की पहली पसंद बने हुए हैं।

कई दानदाता निक्की हेली के समर्थन में आए

डोनाल्ड ट्रंप की अप्रूवल रेटिंग अभी भी 60 प्रतिशत से ज्यादा है और यह तब है, जब वह हाल के समय में हुई डिबेट्स में शामिल नहीं हुए हैं। फ्लोरिडा के गवर्नर रोन सांतिस 14 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं लेकिन हाल के महीनों में उनकी लोकप्रियता में गिरावट आयी है क्योंकि शुरुआत में सांतिस की अप्रूवल रेटिंग 30 फीसदी के करीब थी। वहीं रिपब्लिकन पार्टी की डिबेट्स में निक्की हेली ने शानदार प्रदर्शन किया है और इसका उन्हें इनाम भी मिला है।

निक्की हेली की अप्रूवल रेटिंग दो अंकों में पहुंच गई है। बीते हफ्ते कई अहम दानदाता भी निक्की हेली के पक्ष में आ गए हैं, इनमें कैक्सटोन आल्टरनेटिव मैनेजमेंट के हारलान क्रो और ब्रूस कोनवर का नाम शामिल है। केन ग्रिफिन जो पहले टिम स्कॉट का समर्थन कर रहे थे, वह भी अब निक्की हेली के पक्ष में आ गए हैं।

उन्होंने आयोवा और न्यू हैंपशायर में दिसंबर के पहले हफ्ते में टीवी, रेडियो और डिजिटल विज्ञापन पर एक करोड़ डॉलर खर्च करने का एलान किया है। इन दोनों राज्यों और दक्षिणी कैरोलिना में शुरुआती चरण में चुनाव होगा और अभी डोनाल्ड ट्रंप इन राज्यों में आगे चल रहे हैं लेकिन ट्रंप के बाद निक्की हेली ही लोगों की दूसरी पसंद बनी हुई हैं। (एएमएपी)