आपका अखबार ब्यूरो।

देशभर में 38 करोड़ से ज्यादा लोग जन धन खाता खोल चुके हैं और तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ हासिल कर रहे हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में पहली बार सत्ता संभालते ही गरीब परिवारों तक सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने का संकल्प लिया। गरीब आदमी तक योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचाने के लिए बैंक खाता होना जरूरी था। गरीब करोड़ों की तादात में थे लेकिन उनके पास बैंक खाता नहीं था। इसलिए सरकार ने जनधन खाते की योजना शुरू की। इसके तहत बैंको, डाकघरों और राष्ट्रीयकृत बैंकों में गरीबों में जीरो बैलेंस पर जनधन खाते खोले गए। सरकार गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं में जो भी आर्थिक मदद करती है वह पैसा सीधे जनधन खातों में ट्रांसफर कर दिया जाता है। इस समय सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए व्यक्ति के पास जनधन खाता होना जरूरी है।

सामान्य बैंक खाते को जनधन खाते में बदलने के लिए

जिनके पास पहले से कोई बैंक खाता नहीं था उनके तो जनधन खाते आसानी से खुल गए। दिक्कत उन लोगों को हुई जिनके पास पहले से बैंक खाता था। लेकिन जिनके पास पहले से कोई बैंक खाता है वे भी अपने खाते को जनधन खाते में बदलवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें इतना करना होगा:

  • अपने बैंक की शाखा में जाकर रुपे कार्ड के लिए आवेदन करें।
  • इसके बाद बैंक से खाता परिवर्तन वाला फॉर्म लें। उसमें आपको अपनी और खाते की कुछ जानकारी देनी होगी।
  • फॉर्म भरते ही आपका वही बैंक अकाउंट जनधन योजना में बदल जाएगा।

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana | Prime Minister of India

जनधन खाते के लाभ

  • जमा राशि पर ब्याज मिलता है।
  • फ्री मोबाइल बैंकिंग सुविधा दी जाती है।
  • ओवरड्रॉफ्ट के जरिए अपने खाते से अतिरिक्त 10,000 रुपए तक निकाल सकते हैं। मगर ये सुविधा जन धन खाते के छह महीनों तक सही से रखरखाव के बाद ही मिलती है।
  • दो लाख रुपए तक दुर्घटना बीमा कवर।
  • तीस हजार रुपए तक का जीवन बीमा कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर शर्ते पूरी होने पर मिलता है।
  • जन धन खाताधारक को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है जिससे वह एटीएम पर जाकर किसी भी समय खाते से पैसे निकाल सकता है या खरीदारी कर सकता है।
  • निम्न आय वाले लोग अपने जनधन खाते के माध्यम से पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी महत्वपूर्ण आर्थिक योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खुलवा सकते हैं।
  • देश भर में पैसों के ट्रांसफर की सुविधा।
  • सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में आता है।

कृषि नीति पर शोर मचा रहा विपक्ष क्यों नहीं दे पा रहा तार्किक विकल्प