वर्ल्ड कप किक्रेट के फाइनल मैच के दिन अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इन्टरनेशनल हवाईअड्डा (एसवीपीआईए) पर एक दिन में सर्वाधिक यात्रियों की आवाजाही का रिकार्ड बना। इस एक दिन में 40,801 यात्रियों की आवाजाही हुई, जो रिकॉर्ड है। साथ ही चार्टर प्लेन से लेकर अन्य विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ में भी अव्वल रहा।
I’m in Ahmedabad and what these ‘experts’ don’t realise is that the majority of the crowd was from different parts of India. Have been meeting many in the hotel and airport. But can’t stop the Gujarat hate, right? We know who is the real target.
Stick to photography. https://t.co/Fxep3Cwpx5— Smita Deshmukh🇮🇳 (@smitadeshmukh) November 20, 2023
359 एयर ट्रैफिक मूवमेंट्स का बनाया रिकॉर्ड
सोमवार को अहमदाबाद हवाईअड्डा प्रशासन से मिली आधिकारिक सूचना के अनुसार वर्ल्ड कप फाइनल के दिन रविवार को 260 शिड्यूल्ड और 99 नॉन-शिड्युल्ड मिलाकर कुल 359 एयर ट्रैफिक मूवमेंट्स (एटीएम) का रिकॉर्ड बनाने में सफल रहा। इसके अलावा अहमदाबाद हवाईअड्डे से रविवार को 40 हजार 801 यात्रियों ने यात्रा की। इसमें स्थानीय यात्रियों की संख्या 33642 और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या 7159 रही। भारतीय वायुसेना के एयर शो के कारण 45 मिनट से अधिक समय तक एयरस्पेस बंद रखा गया। इसके बाद जो समय मिला उस 23 घंटे में यह उपलब्धि हासिल की गई। इसके लिए पूर्व में ही माइक्रोप्लानिंग की गई, जिसकी वजह से इतने बड़े इवेंट में लोग हवाईअड्डे पर उपलब्ध सुविधाओं का उपयोग किया।
वीवीआईपी अतिथियों का भी लगा रहा तांता
सर्वाधिक यात्रियों की आवाजाही के साथ हवाईअड्डा पर वीवीआईपी अतिथियों का भी तांता लगा रहा, इनके स्वागत की भी व्यवस्था के साथ सभी उड़ानों के संकलन का भी पुख्ता बंदोबस्त किया गया। हवाईअड्डा अथॉरिटी के अनुसार हवाईअड्डा पर विकिसत इन्फ्रास्ट्रक्चर और बेहतर सुविधाओं के कारण यह संभव हो सका है। इसके अलावा एएआई, सीआईएसएफ, इमिग्रेशन, कस्टम, एयरलाइन्स पार्टनर और एसवीपीआईए की टीम समेत हवाईअड्डा स्टाफ के समर्पण और मेहनत से उपलब्धि मिल सकी है। (एएमएपी)