7 police officials suspended for security lapse during PM Modi’s visit to Punjab’s Ferozepur in 2022
Read @ANI Story | https://t.co/AOYT0oQdmM#NarendraModi #Ferozepur #Punjab #PunjabPolice pic.twitter.com/cMVwhY6EMp
— ANI Digital (@ani_digital) November 26, 2023
पंजाब में विधानसभा के चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पांच जनवरी, 2022 को बठिंडा पहुंचे थे। यहां से सड़क मार्ग के जरिए प्रधानमंत्री फिरोजपुर जा रहे थे। रास्ते में किसानों ने जाम लगा दिया। इसके बाद फिरोजपुर में प्यारेआला फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री का काफिला बीस मिनट तक रुका रहा। यह फ्लाई ओवर भारत-पाकिस्तान हुसैनीवाला बार्डर से कुछ दूरी पर है। बीस मिनट बाद प्रधानमंत्री को वापस लौटना पड़ा। इस पूरे घटनाक्रम की जांच रिपोर्ट आने के बाद पंजाब सरकार ने एसपी गुरबिंदर सिंह को निलंबित करने के बाद डीएसपी प्रसोन सिंह, डीएसपी जगदीश कुमार, इंस्पैक्टर बलविंदर सिंह, जतिंदर सिंह, एसआई जसवंत सिंह तथा एएसआई रमेश कुमार को भी निलंबित कर दिया है।
आदेश में कहा गया है कि सभी सात पुलिसकर्मियों को पंजाब सिविल सेवा (दंड और अपील) नियम, 1970 के नियम 8 के तहत कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। इन नियमों के तहत दंड पदोन्नति रोकने से लेकर सेवा से बर्खास्तगी तक हो सकता है। भाजपा नेताओं ने इस चूक को लेकर तत्कालीन चरणजीत सिंह चन्नी सरकार पर निशाना साधा था। वहीं कांग्रेस ने कहा था कि प्रधानमंत्री की यात्रा योजना में आखिरी समय पर बदलाव किया गया था। सुरक्षा उल्लंघन की जांच करने वाली सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त समिति ने सुरक्षा उल्लंघन के लिए पंजाब सरकार के कई अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया था। (एएमएपी)