Seven Police officers – Bathinda SP Gurbinder Singh, DSP Parson Singh, DSP Jagdish Kumar, Inspector Tejinder Singh, Inspector Balwinder Singh, Inspector Jatinder Singh and ASI Rakesh Kumar suspended in the case involving PM Narendra Modi’s security lapse in Punjab on January 5,…
— ANI (@ANI) November 26, 2023
26 नवंबर का दिन एक और घटना का साक्षी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि आज का दिन एक और घटना का साक्षी है। आज ही के दिन देश की संविधान सभा में संविधान को रखा गया था। संविधान को बनने में 2 साल 11 माह और 18 दिन का वक्त लगा था। इसे 60 से अधिक देशों के संविधान को पढ़ने के बाद बनाया गया था। इस काम में भीमराव आंबेडकर जी ने अहम योगदान निभाया।
शादी की खरीददारी में लोकल पर जोर देने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान की सराहना की। कहा, “स्थानीय उत्पादों का उपयोग करने की यह इच्छा केवल त्योहारों तक ही सीमित नहीं होनी चाहिए। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि शादी की खरीदारी में भी स्थानीय उत्पादों को महत्व दें क्योंकि शादी का मौसम आने वाला है।’ ‘पीएम मोदी ने लोगों से सभी भुगतानों के लिए यूपीआई का उपयोग जारी रखने को कहा। कहा कि “पिछले महीनों में यूपीआई भुगतान में वृद्धि हुई है और मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप केवल यूपीआई भुगतान करें और मुझे अपने अनुभव के बारे में लिखें।”
पीएम मोदी ने जल संरक्षण की अपील की
पीएम मोदी ने जल संरक्षण और अमृत सरोवर की बात की। भारत में 65 हजार अमृत सरोवर बनाए गए हैं। गुजरात के अमरेली में जल उत्सव मनाया जाता है, जिससे जल संरक्षण को लेकर जागरुकता आई है। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में बेल्जिपुरम यूथ क्लब स्किल डेवलेपमेंट पर फोकस कर रहा है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने देश की कई और प्रेरक कहानियां बताई।
प्रोजेक्ट सूरत की पीएम मोदी ने की तारीफ
पीएम ने कहा सूरत में युवाओं की एक टीम ने प्रोजेक्ट सूरत की शुरुआत की है जिसका लक्ष्य सूरत को सफाई और सस्टेनेबल विकास की मिसाल बनाना है। इसके तहत युवा सार्वजनिक जगहों की सफाई करते हैं और आज इन लोगों की संख्या 50 हजार से ज्यादा हो गई है। इन लोगों की टीम ने लाखों किलो कचरा हटाया है। तमिलनाडु के कोयंबटूर के लोगानाथन जी गरीब बच्चों को अपनी कमाई का एक हिस्सा दान देते हैं। वह अब तक 1500 से ज्यादा बच्चों की मदद कर चुके हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी का ‘मन की बात’ सबसे चर्चित कार्यक्रम है। इसमें वो तात्कालिक घटनाओं और आयोजनों पर तो चर्चा करते ही हैं, देश भर में हो रहे प्रेरक प्रयोगों को भी ‘मन की बात’ के माध्यम से केन्द्र में ले आते हैं। यहां तक कि उनकी चर्चा के बाद किन-किन एनजीओ व संस्थानों को लाभ हुआ या उनके कार्य का विस्तार हुआ, उसकी भी चर्चा करते हैं। अब ‘मन की बात’ का देश की 23 भाषाओं और 29 बोलियों के साथ ही 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारण होता है। प्रधानमंत्री मोदी ‘मन की बात’ के लिए अपने पोर्टल के माध्यम से लोगों के सुझाव भी आमंत्रित करते हैं और उसे अपनी चर्चा में शामिल करते हैं। (एएमएपी)