Modi ji after viewing the #ElectionResults on TV at his residence.#Elections2023 #ElectionResult pic.twitter.com/kdHFbZptZ8
— Viral Wala (@FollowBhi_Karlo) December 3, 2023
वहीं छत्तीसगढ़ जहां फिलहाल भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार है, माना जा रहा था कि ये सरकार वहां वापसी कर सकती है, लेकिन यहां भी अब तक के रुझानों में कांग्रेस को बड़ा नुक़सान होता दिख रहा है। रही राजस्थान की बात तो, एग्ज़िट पोल्स में बताया जा रहा था कि यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर हो सकती है, लेकिन यहां कांग्रेस शायद बीते चुनावों की तरह 99 का आंकड़ा छू नहीं पाएगी। तेलंगाना में प्रांतीय पार्टी बीआरएस को बड़ी टक्कर देते हुए कांग्रेस 62 से अधिक सीटों पर आगे दिख रही है लेकिन यहां बीजेपी का मत प्रतिशत 13.8 पर है। विधानसभा चुनावों के रुझान सामने आने के बाद इन्हें लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है, इसे लेकर अलग-अलग तरह के बयान भी आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव नतीजों के लिए तीनों राज्यों के लोगों को धन्यवाद कहा है। सोशल प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा, “हम जनता जनार्दन के आगे नतमस्तक हैं। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा बीजेपी में है।
उन्होंने लिखा, “भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का, विशेषकर माताओं-बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं। मैं उन्हें भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे।
पार्टी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद कहा
उन्होंने लिखा, “आप सभी ने अद्भभुत मिसाल पेश की है। भाजपा की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों को आपने जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है। हम विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हमें ना रुकना है, ना थकना है। हमें भारत को विजयी बनाना है। आज इस दिशा में हमने मिलकर एक सशक्त कदम उठाया है।
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah arrives at the party headquarters in Delhi as the party leads in Madhya Pradesh, Chhattisgarh and Rajasthan elections
#ElectionResults pic.twitter.com/eLzikuDL48
— ANI (@ANI) December 3, 2023
अमित शाह ने क्या कहा?
केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मिली जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है। उन्होंने सोशल पोस्ट में लिखा, “जनता के दिल में सिर्फ और सिर्फ मोदी जी हैं… आज के चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि तुष्टीकरण और जाति में बाँटने की राजनीति के दिन समाप्त हो चुके हैं…”नया भारत पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस पर वोट देता है। इस अपार समर्थन के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता को नमन करता हूँ।
बीजेपी नेता क्या बोले?
देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी की एक तस्वीर साझा की और लिखा “देश में एक ही गारंटी चलती है, मोदी की गारंटी। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता डॉक्टर रमन सिंह ने लिखा “अंधेरा छंट गया है, सूरज निकल चुका है, कमल खिलने जा रहा है। सभी कार्यकर्ता साथी इस काउंटिंग की प्रक्रिया से जुड़े रहें क्योंकि बहुत जल्द भाजपा आ रही है।बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गी ने एक ट्वीट में मोदी को दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, अमित शाह को कुशल रणनीतिकार और जेपी नड्डा को कुशल संगठनकर्ता बताया। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने भी एस जयशंकर की तरह लिखा “इस देश में एक ही गारंटी है मोदी गारंटी”। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए लिखा, “अब ईवीएम और चुनाव आयोग कांग्रेस के निशाने पर होगा….”
मध्य प्रदेश के रुझानों को देखते हुए बीजेपी नेता साध्यी प्रज्ञा ठाकुर ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लेगों के मन में मोदी हैं, ये बात साफ हो गई है। पीएम मोदी पूरे भारत के मन में हैं इसलिए बीजेपी को विकास के नाम पर वोट मिलता है, महिला सुरक्षा और उनके सम्मान के नाम पर वोट मिलता है।
#WATCH | On UP’s Sultanpur court summon to Congress MP Rahul Gandhi over remarks on Union Home Minister Amit Shah, Rajasthan CM & Congress leader Ashok Gehlot says, “It will cost them (BJP) in 2024. The aura of PM Modi that was there earlier is no longer there. They are unable to… pic.twitter.com/QIPo1Xdhb2
— ANI (@ANI) November 30, 2023
‘ये आम चुनावों की रिहर्सल’
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पांच राज्यों के नतीजों को आगामी लोकसभा चुनाव का रिहर्सल बताया। उन्होंने कहा, “पांच राज्यों के चुनाव लोकसभा की रिहर्सल थी। मोदी का नेतृत्व पूरे देश से स्वीकारा है। जिस तरह देश का विकास हो रहा है, भारत की अर्थव्यवस्था वैश्किव स्तर पर तीसरे नंबर पर आ गई है। तेलंगाना और मिज़ोरम में हमें कम ही उम्मीद थी लेकिन इन तीन राज्यों में हमें जीत का यकीन था। “सौ फीसदी नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. राहुल गांधी जो पीएम के लिए उपशब्द कहते रहे हैं, हमने उन्हें सबक सिखाने की योजना बनाई है। लोकसभा चुनावों में हम 330 से 350 सीटें जीतेंगे।राजस्थान के रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलने को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “ये तय मानिए कि जादूगर का जादू खत्म हो गया है। तिलिस्म टूट गया है। राजस्थान की जनता ने हकीकत पर वोट किया है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी सरकार बनाएगी।
मतगणना शुरू होने के बाद सोशल मीडिया एक्स पर पनौती शब्द ट्रेंड कर रहा था. कई लोग इसे लेकर भी टिप्पणी कर रहे थे। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने भारत के चार में से तीन राज्यों में बीजेपी की बढ़त पर विपक्षी दलों पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ से किए एक ट्वीट में उन्होंने केवल इतना लिखा, “पनौती कौन?”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 21नवंबर को राजस्थान के बाड़मेर में एक चुनावी रैली के दौरान विश्व कप में भारत की हार का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी पर तंज़ किया था। उन्होंने रैली में पीएम मोदी को ‘पनौती मोदी’ बताया था। उन्होंने कहा था “पीएम मतलब पनौती मोदी अच्छा भला हमारे लड़के वहां वर्ल्ड कप जीत जाते, हरवा दिया टीवी वाले यह नहीं कहेंगे मगर, जनता जानती है।
हम लौटेंगे- मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वो जनादेश विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं, साथ ही उन्होंने लिखा कि विचारधारा की उनकी लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने लिखा, “मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं, लेकिन विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी। तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद – प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना के लोगों का धन्यवाद जताया है और छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के नतीजों के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा कि “ये चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहे हैं, परंतु हम मेहनत एवं दृढ़निश्चय से मज़बूती से वापसी करेंगे। साथ ही उन्होंने लिखा कि “हमें इस हार से हताश हुए बग़ैर इंडिया दलों के साथ, दोगुने जोश से लोक सभा चुनाव की तैयारी में लग जाना है।
#WATCH | Rajasthan BJP MLA candidate Diya Kumari, in Jaipur says, “The credit for this win goes to PM Modi, Amit Shah ji, JP Nadda ji, state leaders and party workers. Modi ji’s magic worked in Rajasthan and also MP & Chhattisgarh…We will ensure good governance and development… pic.twitter.com/3stn8l8Vj1
— ANI (@ANI) December 3, 2023
कमल नाथ ने अब से थोड़ी देर पहले एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मैंने पहले भी कहा था कि मैं मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर विश्वास करता हूं, आज भी कहता हूं। मुझे ये उम्मीद है कि उन्होंने बीजेपी पर जो भरोसा दिखाया है उनके साथ विश्वासघात नहीं होगा। “हम अपनी कमियों पर विचार करेंगे और लोगों से चर्चा करेंगे कि हम मतदाताओं से क्यों अपनी बात समझा नहीं पाए।
‘शायद जनता समझ नहीं पाई’
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि राजस्थान की जनता विधानसभा चुनाव में “बीजेपी से बदला लेगी लेकिन शायद जनता समझ नहीं पाई। अशोक गहलोत ने कहा, “चुनाव में हमारे नेताओं ने कोई कसर नहीं छोड़ी। हमारी स्कीम इतनी शानदार थी, हमें उम्मीद थी कि स्कीमों के आधार पर और जो क़ानून पास किए हैं, उनके आधार पर सरकार हमारी बनेगी। “(मल्लिकार्जुन ) खड़गे ने आज भी कहा है कि जो हुआ सो हुआ मोदी जी, अमित शाह जी और जितने नेता आए थे बाहर से, पांच-सात मुख्यमंत्री आ गए, धावा बोला मेरे पर और सरकार पर उनका टार्गेट था क्योंकि (राजस्थान की) सरकार गिरा नहीं पाए थे। मुझे उम्मीद थी कि जनता बदला लेगी उनसे हो सकता है कि जनता वो बात समझ नहीं पाई होगी।वहीं सोशल मीडिया प्लेफ़ॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, “यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है। यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे। उन्होंने बीजेपी से मौजूदा स्कीमों को आगे बढ़ाने की गुज़ारिश की और लिखा, “मेरी उनको सलाह है कि हम काम करने के बावजूद कामयाब नहीं हुए इसका मतलब ये नहीं कि वो सरकार में आने के बाद काम ही ना करें। OPS, चिरंजीवी सहित तमाम योजनाएं एवं जो विकास की रफ्तार इन पांच सालों में राजस्थान को हमने दी है वो इसे आगे बढ़ाएं।
इंडिया गठबंधन की शिकायत
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनाव नतीजों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि चुनाव के दौरान किए गए कांग्रेस के दावे पूरी तरह खोलने साबित हुए। उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन की उपेक्षा मुद्दा भी उठाया। उमर अब्दुल्लाह ने कहा, “हम शायद ये उम्मीद नहीं कर रहे थे, हमें जो लग रहा था, हम जो सुन रहे थे कि छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस आराम से आगे है। मध्य प्रदेश में भी वो (कांग्रेस) जीत जाएंगे। तेलंगाना में तो उनकी कॉन्फिडेंस (भरोसा) थी और यहां तक कह रहे थे कि राजस्थान में भी वो आखिर में निकल आएंगे।”जब नतीजे सामने आए तो सिवाए तेलंगाना के उनकी बाकी बातें बेबुनियाद साबित हुईं। न वो छत्तीसगढ़ बचा सके न वो मध्य प्रदेश वापस जीत सके। न वो राजस्थान दोबारा जीत पाए। मध्य प्रदेश को देखिए न आप, थोड़ी देर कमलनाथ जी चीफ़ मिनिस्टर रहे, उसको छोड़कर, 20 साल तो हो गए (बीजेपी राज के), ये पांचवा टर्म (कार्यकाल) शायद शुरू होने जा रहा है। ये कोई मामूली बात नहीं है। “छह तारीख को कांग्रेस अध्यक्ष ने इंडिया अलायंस को खाने पर बुलाया है। चलिए तीन महीने बाद उनको इंडिया एलायंस दोबारा याद आया। अब देखते हैं, उस पर क्या बात होती है।(एएमएपी)