चार राज्यों के चुनाव नतीजे आने के बाद घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को जबरदस्त उत्साह नजर आया। शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला। हालांकि शुरुआती कारोबार में मुनाफावसूली का मामूली दबाव भी बनता नजर आया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही खरीदारी के सपोर्ट से बाजार एक बार फिर नए शिखर पर पहुंच गया। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 1.33 प्रतिशत और निफ्टी 1.35 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स, लार्सन एंड टुब्रो, कोल इंडिया और एनटीपीसी के शेयर 6.48 प्रतिशत से लेकर 2.96 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, मारुति सुजुकी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और नेस्ले के शेयर 0.97 प्रतिशत से लेकर 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
BJP’s return gift to Indians
Rs 6000000000000Today Indian stock market celebrated victory of BJP in 3 states election and BJP’s probable victory of 2024 elections
In a single day, FII and Indian investors (Both North and South) became richer by Rs 6 lac crore pic.twitter.com/mEpggmBWg4
— STAR Boy TARUN (@Starboy2079) December 4, 2023
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,060 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,540 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 520 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 25 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 5 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 40 शेयर हरे निशान में और 10 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई के सेंसेक्स ने आज 954.15 अंक की मजबूती के साथ ऑल टाइम हाई ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 68,435.34 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवालों ने अपना दबाव बना दिया, जिसकी वजह से ये सूचकांक गिर कर 68,274.47 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके तुरंत बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिससे इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 1,106.63 अंक की छलांग लगा कर अभी तक के सर्वोच्च स्तर 68,587.82 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली शुरू हो जाने की वजह से ये सूचकांक ऊपरी स्तर से नीचे फिसल गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 899.88 अंक की तेजी के साथ 68,381.07 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
The stock market has had positive returns in 83% of election years.
1940, 2000 and 2008 were the only three times that the trend was broken.
2024 is an election year.
Will a recession finally hit in the most bullish year of the cycle? pic.twitter.com/EoBKpPgdl2
— The Wolf Of All Streets (@scottmelker) December 3, 2023
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई का निफ्टी भी आज 334.05 अंक की उछाल के साथ ऑल टाइम हाई ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 20,601.95 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक भी ओपनिंग लेवल से करीब 100 अंक की गिरावट के साथ 20,507.75 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद खरीदारी का जोर बनने पर इस सूचकांक ने 20,602.50 अंक के स्तर पर पहुंच कर ऑल टाइम हाई लेवल का नया रिकॉर्ड सेट कर दिया। हालांकि इसके बाद एक बार फिर बाजार में मुनाफावसूली का जोर बनता दिखा, जिसकी वजह से ये सूचकांक सर्वोच्च स्तर से नीचे फिसल गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 274.55 अंक की बढ़त के साथ 20,542.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
चार राज्यों में भाजपा की बड़ी जीत पर पन्ना समिति की अहम भूमिका, जानें क्या था प्लान
पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने जोरदार बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 1,014.01 अंक यानी 1.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 68,489.08 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 318.80 अंक यानी 1.57 प्रतिशत मजबूत होकर 20,596.50 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबार दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 492.75 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की मजबूती के साथ 67,481.19 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 134.75 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की छलांग लगा कर 20,267.90 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।(एएमएपी)