2024 के लिए पीएम अब और मजबूत स्थिति में

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में बंपर जीत हासिल की है। इस जीत जहां भाजपा को कर्नाटक की हार के झटके से उबारा है, वहीं मिशन 2024 के लिए नई ऊर्जा भी दी है। भाजपा ने कांग्रेस को उत्तर के तीन राज्यों में जबरदस्त मात दी है। अब जब पार्टी एक बड़ी जीत दर्ज कर चुकी है तो इसके हीरो की भी तलाश होगी। इन चुनावों में बीजेपी की जीत के असली हीरो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं। अमेरिका के प्रमुख अखबार ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने अपने विश्लेषण में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी की जीत का हीरो बताया है। अखबार का कहना है कि पांच राज्यों में हुए चुनाव को भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी परीक्षा के रूप में देखा गया। नतीजों से साफ है कि भाजपा ने एक प्रमुख आबादी वाले क्षेत्र में अपना प्रभुत्व बढ़ाया है।

द न्यूयॉर्क टाइम्स का कहना है कि चुनाव परिणाम मुख्य विपक्षी दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लिए एक और झटका है। कांग्रेस मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मोदी की भाजपा से हार गई। उसने केवल तेलंगाना में एक छोटी क्षेत्रीय पार्टी के खिलाफ जीत हासिल की। अमेरिकी अखबार का नजरिया है कि भारत में वसंत में होने वाले आम चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी अब और भी मजबूत स्थिति में हैं। अखबार का आकलन है कि जनवरी में उत्तरी राज्य उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मंदिर के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी का प्रभुत्व और बढ़ जाएगा।

मोदी का चेहरा जीत की गारंटी

पीएम मोदी के नेतृत्व ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में जमकर प्रचार किया था। एमपी में सत्ता वापसी का श्रेय तो वहां के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी उन्हीं को दिया है। तीनों राज्यों में पार्टी ने सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा था लेकिन सभी जगह पीएम मोदी ही चेहरा थे। पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में 15 चुनावी सभाएं की। इसी तरह राजस्थान में कई सभाएं की थी। यही कारण है कि पार्टी राजस्थान में वापसी कर रही है। पार्टी की नेता वसुंधरा राजे ने भी इस जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया है। पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में पार्टी के चुनाव प्रचार की कमान थामते हुए जमकर रैलियां की थीं। पीएम मोदी के जोरदार प्रचार अभियान का फायदा बीजेपी को चुनावी जीत से मिला। इसमें कोई शक नहीं कि पीएम मोदी का चेहरा बीजेपी की गारंटी बन चुकी है।

राजस्थान में भाजपा प्रचंड जीत की ओर, क्‍या पार्टी वसुंधरा के नाम पर मुहर लगाएंगी ?

पर्दे के पीछे कई रणनीतिकार

पीएम मोदी जहां पार्टी के लिए मैदान में दिखने वाले चेहरे थे वहीं, पार्टी के कई रणनीतिकारों ने पर्दे के पीछे भाजपा को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इनमें एमपी में पार्टी के प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव और राज्य के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी थे। भूपेंद्र ने अपने अनुभव को झोंकते हुए राज्य में पार्टी के सत्ता विरोधी लहर से दूर ले गए और यहां पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा पीएम मोदी के विश्वस्त केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और शर्मा की तिकड़ी ने कांग्रेस की रणनीति को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। तो वहीं भाजपा के रणनीतिकार कहे जाने वाले अमित शाह ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए वोटर को साधने वाला जो माइक्रो मैनेजमेंट तैयार किया था, वह काम कर गया। जिसकी वजह से चुनाव में भाजपा उम्‍मीदवारों ने कांग्रेस को धूल चटा दी।(एएमएपी)