मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की मौजूदगी में 6 दिसंबर को राउंड टेबल बैठक
यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स, वेंचर कैपटलिस्ट्स व प्रमुख व्यवसायी होंगे शामिल
डीपीआईआईटी ने लगभग 99,000 स्टार्टअप को मान्यता दी
इस स्टार्टअप कॉन्क्लेव में देशभर से यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स, वेंचर कैपटलिस्ट्स और गुजरात के प्रमुख व्यापारी शामिल होंगे। मंत्री ने बताया कि यह राउंड टेबल मीटिंग और स्टार्टअप कॉन्क्लेव, देश व गुजरात में स्टार्टअप्स के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करने और प्रशासनिक तंत्र को और रिज़ीलिएंट बनाने में मदद करेगा। साथ ही, अनुपालनों के संदर्भ में भी नियामक सुधारों, कर प्रोत्साहन और स्टार्टअप इकोसिस्टम को बेहतर बनाने में ध्यान केन्द्रित करेगा। इस कॉन्क्लेव में भारत और गुजरात में वेंचर कैपटलिस्ट्स और प्राइवेट इक्विटी इन्वेस्टमेन्ट की स्थिति की समीक्षा और गुजरात में अधिक निवेश आकर्षित करने के अवसरों जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसके अलावा, कॉन्क्लेव में रीसर्च एंड डेवलपमेन्ट, मार्केट ऐक्सेस, फंडिंग और फाइनेंशियल इन्क्लूज़न के साथ-साथ स्टार्टअप की चुनौतियों पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी। पटेल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने इनोवेशन, स्टार्टअप और देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम में निजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक मजबूत इकोसिस्टम बनाने के उद्देश्य से 16 जनवरी 2016 को स्टार्टअप इंडिया लॉन्च किया था। 2016 में स्टार्टअप इंडिया पहल शुरू करने के बाद से, उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने लगभग 99,000 स्टार्टअप को मान्यता दी है जो यह दिखाता है कि स्टार्टअप इंडिया की उपलब्धियों से उद्योग जगत को काफी प्रोत्साहन मिला है।
🎙 Exciting News! Join us at the Pre-Vibrant Startup Summit 2023 Press Conference on 4/12/2023 at 3:00 PM. Discover groundbreaking insights and innovations shaping the future of startups. #StartupConclave2023 #InnovationJourney 🚀 pic.twitter.com/UKZHvcw22f
— Startup Conclave (@sconclave2023) December 4, 2023
तीसरा सबसे बड़ा वैश्विक स्टार्टअप इकोसिस्टम बनने की कोशिश
स्टार्टअप कॉन्क्लेव का यह सेक्शन भारत के स्टार्टअप्स की अविश्वसनीय सफलता की कहानियों को दर्शाएगा। डीपीआईआईटी और स्टार्टअप-इंडिया के इनोवेशन की सफलता को प्रदर्शित किया जाएगा। भारत में अब तक लगभग 108 यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स हैं जिनकी वैल्यू लगभग 340.80 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। इन यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स में से 44 यूनिकॉर्न्स वर्ष 2021 बने हैं जिनकी वैल्यू लगभग 93 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। इसके बाद वर्ष 2022 में 21 यूनिकॉर्न्स हुए हैं जिनकी वैल्यू लगभग 27 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। मंत्री ने आगे बताया कि पहला यूनिकॉर्न 2011 में हुआ था, और वहीं वर्ष 2022 तक भारत में 100 यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स का शतक पूरा हो गया है। विदेशी और स्थानीय निवेश भारतीय स्टार्टअप्स के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वर्तमान में भारत में लगभग 30 यूनिकॉर्न कंपनियाँ ऐसी हैं जो बड़े टर्नओवर वाली भारतीय स्टार्टअप कंपनियाँ हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इन 30 यूनिकॉर्न्स कंपनियों में से लगभग 18 यूनिकॉर्न कंपनियों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) है। स्टार्टअप कॉन्क्लेव का यह सेगमेन्ट इन्वेस्टर्स को स्टार्टअप्स पर मार्गदर्शन देगा। अनुभवी निवेशकों का एक पैनल स्टार्टअप्स के लिए अपने अनुभव, सर्वोत्तम प्रथाओं और जोखिमों को साझा करेगा।
छत्रपति शिवाजी ने ‘भारतीय नौसेना के पिता’ की उपाधि क्यों अर्जित की
दिया जाएगा 42 लाख रुपये का पुरस्कार
मंत्री ने कहा कि राज्य में न्यू इंडिया वाइब्रेंट हैकथॉन का ग्रैंड फिनाले गांधीनगर में संपन्न हुआ, जिसमें 1000 से अधिक छात्रों की 2067 टीमों ने राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों-उद्योगों से संबंधित 231 समस्याओं के समाधान के लिए भाग लिया। अंतिम राउंड में समस्या कथनों को हल करने का सुझाव देने वाली 181 टीमों में से सर्वश्रेष्ठ 36 टीमों को इस प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया है जिन्हें 42 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा। विजेता टीम के छात्र संबंधित विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर उपयोगी समाधान प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में स्टार्टअप और इनोवेशन को प्रोत्साहन और सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग ने एक गैर-लाभकारी संगठन के रूप में एक समर्पित सरकारी कंपनी “गुजरात स्टूडेंट स्टार्टअप एंड इनोवेशन हब” (आई-हब) की स्थापना की है। प्रदेश के युवाओं के नवोन्वेषी एवं बौद्धिक विचारों को स्टार्ट-अप में बदलने के लिए विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त अत्याधुनिक आई-हब भवन का निर्माण किया गया है, जिसका उद्घाटन 5 दिसंबर को किया जायेगा। अहमदाबाद के केसीजी परिसर में 100 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित, यह आई-हब बिल्डिंग एक साथ 500 स्टार्ट-अप को इनक्यूबेट करने की क्षमता रखती है।(एएमएपी)