#DineshPhadnis ( Fredericks ) From #CID Has Passed Away Due to Liver issue at Midnight 5/12/23 , 12:08 AM.
His ( Dinesh Phadnis ) Role in CID was a Memorable Moment for All of Us and We will Miss him very Much. pic.twitter.com/FQn44L39UY
— Mr. XD (@XDsince1999) December 5, 2023
दरअसल, पहले बताया गया कि अभिनेता दिनेश को दिल का दौरा पड़ा था। उनका 1 दिसंबर से मुंबई के तुंगा अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। दयानंद शेट्टी ने बताया कि उनका लीवर डैमेज हो गया है, जिसके बाद उनकी मौत की खबर सामने आई है। दयानंद शेट्टी ने मीडिया से बात करते हुए इस खबर की पुष्टि की। “हां, यह सच है कि वे अब हमारे बीच नहीं हैं। बता दें कि दिनेश फड़नीस के घर में उनकी पत्नी नैना और एक छोटी सी बेटी तनु हैं।
सीआईडी में इंस्पेक्टर बनकर मिली पहचान
दिनेश फडनिस की बात करें तो उन्हें पॉपुलर टीवी शो सीआईडी से बड़ी पहचान मिली थी। इस शो में वो इंस्पेक्टर फ्रेडिक्स के रोल में दिखे थे। उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था। लेकिन सीआईडी के बाद दिनेश स्क्रीन से अचानक गायब हो गए थे। उनको लेकर ऐसी खबरें थीं कि एक्टिंग छोड़कर वो मराठी फिल्मों के लिए स्क्रिप्टस लिखने लगे थे। दिनेश के चाहनेवाले उन्हें फिर से स्क्रीन पर कमाल दिखाते देखना चाहते थे। लेकिन अफसोस इससे पहले ही दिनेश ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 57 साल की कम उम्र में दिनेश के यूं चले जाने से उनके फैंस का दिल टूट गया है। एक्टर का परिवार और करीबी दोस्त भी उनके जाने से काफी दुखी हैं। हर कोई दिनेश को नाम आंखों से याद कर रहा है और एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहा है।(एएमएपी)