In a massive crackdown on ISIS, the National Investigation Agency (NIA) today arrested 15 operatives of the banned terror outfit during multiple and widespread raids across Maharashtra and Karnataka. NIA teams swooped down on as many as 44 locations in Padgha-Borivali, Thane,… pic.twitter.com/m0AIPysh83
— ANI (@ANI) December 9, 2023
किस मामले में हो रही एनआईए की कार्रवाई?
वहीं, एनआईए के अधिकारियों की अभी छापेमारी चल रही है। ऐसे में इस बात की भी उम्मीद जताई जा रही है कि अगर अधिकारियों को कोई लीड या सबूत मिलता है, तो अन्य जगहों पर भी छापेमारी हो सकती है। अगर ऐसा होता है, तो छापेमारी वाली लोकेशन की संख्या बढ़ जाएगी। एनआईए की तरफ से जिस मामले में कार्रवाई हो रही है, वो इस्लामिक स्टेट से जुड़ा हुआ है। इस्लामिक स्टेट के कुछ आतंकी अभी भी एक्टिव हैं, जिनके भारत में भी होने की संभावना है।
सीएनएन-न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, आईएसआईएस के सेल्फ-स्टाइल्ड मॉड्यूल देशभर में फैले हुए हैं। खासतौर पर महाराष्ट्र में ऐसे आईएस मॉड्यूल के छिपे होने की जानकारी है। पहले भी महाराष्ट्र में इस तरह के मॉड्यूल का भंडाफोड़ हो चुका है। एनआईए इस बात की भी जानकारी जुटा रही है कि कहीं इन मॉड्यूल में युवाओं को बहलाने-फुसलाने और उन्हें कट्टरपंथी बनाने का काम तो नहीं किया है। उन्हें इंटरनेट से डाउनलोड कर कट्टरपंथी कंटेट तो नहीं पहुंचा गया है।
जांच अधिकारी इस बात का भी पता लगा रहे हैं कि कहीं आईएसआईएस मॉड्यूल के जरिए युवाओं की आतंकी संगठन में भर्ती तो नहीं की गई है। आतंकी युवाओं की भर्ती कर भारत-विरोधी गतिविधियों को अंजाम देना चाहते हैं।
कर्नाटक-महाराष्ट्र में इन लोकेशन पर रेड
बताया गया है कि इस नेटवर्क ने आईएसआईएस के स्वघोषित खलीफा (नेता) के प्रति निष्ठा की शपथ ली थी, जिसे कथित रूप से बायथ के नाम से जाना जाता है। इनके अलावा, जांच में इस नेटवर्क के इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के निर्माण में शामिल होने के सबूत मिले हैं। आज सुबह से 44 स्थानों पर छापेमारी में एजेंसी के अधिकारियों ने कर्नाटक में 1, पुणे में 2, ठाणे ग्रामीण में 31, ठाणे शहर में 9 और भयंदर में 1 स्थान की तलाशी ली है।
ममता ने विपक्षी गठबंधन की बैठक के लिए भरी हामी, राहुल ने फोन कर मनाया
एनआईए ने पुणे से की गिरफ्तारी
रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा माना जाता है कि इन गतिविधियों के पीछे का इरादा भारतीय धरती पर आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देना था। इन छापों को अंजाम देने और इस आतंकी साजिश मामले को सुलझाने से एक बार स्पष्ट है कि एनआईए आतंकवाद से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है। एनआईए ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। एजेंसी ने महाराष्ट्र एटीएस की मदद से पूर्व में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। पड़घा गांव एनआईए के रडार पर था। पुणे में मिले आतंकी मामले के बाद पडघा गांव से दो से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। एनआईए ने आज की कार्यवाई में कुछ और लोगों को हिरासत में लिया है।(एएमएपी)