यह आदेश न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की एकल पीठ ने स्थानीय अधिवक्ता मोतीलाल यादव की अवमानना याचिका पर पारित किया। याची का कहना है कि उसकी जनहित याचिका पर 22 सितम्बर 2022 को दो सदस्यीय खंडपीठ ने आदेश दिया था कि अभिनेताओं द्वारा गुटखा कम्पनियों का प्रचार किए जाने के मामले में याची प्रत्यावेदन देता है तो विचार कर त्वरित निस्तारण किया जाए। याची की दलील थी कि इस आदेश के अनुपालन में उसने 15 अक्तूबर 2022 को ही प्रत्यावेदन भेजकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हुई। इस पर अदालत ने 24 अगस्त 2023 को कैबिनेट सेक्रेटरी, मुख्य आयुक्त, उपभोक्ता संरक्षण को अवमानना का नोटिस जारी किया था।
Centre issued notice to #ShahRukhKhan, #AkshayKumar and #AjayDevgn over gutka ads: #AllahabadHighCourthttps://t.co/TC31Vw5zW8 pic.twitter.com/xR9lGMft9r
— Hindustan Times (@htTweets) December 10, 2023
अमिताभ बच्चन ने पान मसाला कंपनी को नोटिस दिया
शुक्रवार को सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ने 16 अक्तूबर के नोटिस की प्रति पेश कर बताया कि अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। यह भी जानकारी दी गई कि अभिनेता अमिताभ बच्चन ने करार समाप्त किए जाने के बावजूद उन्हें विज्ञापन में दिखाने पर संबंधित पान मसाला ब्रांड को लीगल नोटिस भेजा है।
9 मई को होगी मामले में सुनवाई
केंद्र सरकार ने एक अवमानना याचिका का जवाब देते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ को सूचित किया कि उसने अभिनेता अक्षय, शाहरुख और अजय को गुटखा कंपनियों के विज्ञापनों के संबंध में ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी कर दिए गए हैं। इस पर कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 9 मई, 2024 की तारीख तय कर अग्रिम कार्रवाई का ब्योरा मांगा है। हालांकि, अभी इस मामले में किसी भी अभिनेता की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
याचिकाकर्ता ने दी थी ये दलील
जब मामले में सुनवाई नहीं हुई तो उसके बाद हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिव को नोटिस जारी किया था। शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान केंद्र ने अक्षय, शाहरुख और अजय को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी कर जवाब मांगा है। वहीं, अदालत को यह भी जानकारी दी गई कि अभिनेता अमिताभ बच्चन ने करार रद्द करने के बावजूद उन्हें विज्ञापन में दिखाने पर संबंधित पान मसाला कंपनी को कानूनी नोटिस भेजा है।
नेपाल ने भैरहवा विमान स्थल के लिए भारत से हवाई रूट देने की मांग दोहराई
शाहरुख,अक्षय और अजय की आने वाली फिल्में
दूसरी तरफ अक्षय के पास ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘हेरा फेरी 3’, ‘वेलकम टू द जंगल’ ,’हाउसफुल 5′, ‘जॉली एलएलबी 3’ तमिल फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ का हिंदी रीमेक, ‘स्काई फोर्स’ और ‘सिंघम अगेन’ जैसी फिल्में हैं।
उधर अजय के खाते से ‘औरों में कहां दम था’, ‘सिंघम अगेन’, ‘शैतान’, ‘मैदान’ और ‘दे दे प्यार दे 2’ जैसी फिल्में जुड़ी हैं।(एएमएपी)