26वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक बिहार की राजधानी पटना में रविवार को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता गृहमंत्री अमित शाह ने की।
बिहार की राजधानी पटना में रविवार को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक संपन्न हुई। दोपहर 2 बजे से शुरू हुई बैठक करीब 3 घंटे तक चली। रविवार को संवाद कक्ष में आयोजित बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने की। कार्यक्रम में बिहार सहित चार राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बताया गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमित शाह के समक्ष बिहार को विशेष राज्य देने की मांग एक बार फिर से उठाई। गौरतलब है कि करीब डेढ़ साल बाद सीएम नीतीश और अमित शाह की आमने-सामने मुलाकात हुई। बिहार को विशेष राज्य का देने की मांग के अलावा नदियों के गाद प्रबंधन सहित विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
Union Home Minister Amit Shah chaired the 26th meeting of the Eastern Zonal Council in Patna, Bihar today. Bihar CM Nitish Kumar, and senior Ministers from Odisha, West Bengal, Bihar and Jharkhand attended the meeting. Secretary of the Inter-State Council Secretariat, Chief… pic.twitter.com/g3OFMgsQf7
— ANI (@ANI) December 10, 2023
इसके अलावा खनन, कुछ मदों में केन्द्रीय आर्थिक सहायता, बुनियादी सुविधाओं का निर्माण, भूमि अधिग्रहण एवं भूमि स्थानांतरण, जल बंटवारा, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण स्कीम (डीबीटी) का कार्यान्वयन, राज्य- पुनर्गठन और क्षेत्रीय स्तर के सामान्य हित के अन्य मुद्दों पर चर्चा होने की बात कही गई है। बता दें कि केंद्र सरकार के निर्देश पर पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (ईजेडसी) की यह 5वीं बार बैठक हुई। इसके पूर्व वर्ष 1958,1963, 1985 और 2015 में पटना में ये बैठक हो चुकी है। पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में पूर्वी राज्यों के बीच आर्थिक विकास एवं नक्सल उन्मूलन तथा परिवहन के विस्तार को लेकर समन्वय बढ़ाने पर जोर दिए जाने पर भी चर्चा हुई।
इस बैठक में संयुक्त बिहार से झारखंड के अलग होने के बाद 22 साल से लटके पेंशन बंटवारा के मुद्दा को फिर रखा गया और उसका निदान ढूंढ़ने की कोशिश की गई। साथ ही राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इनमें महिलाओं और बच्चों के खिलाफ दुष्कर्म के मामलों की त्वरित जांच और इसके शीघ्र निपटारे के लिए फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालयों का कार्यान्वयन, हर गांव में 5 किमी के भीतर बैंकों/इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक शाखाओं की सुविधा आदि मुद्दों पर चर्चा हुई।
#WATCH | On Union Home Minister Amit Shah to chair the 26th meeting of the Eastern Zonal Council in Patna, Bihar tomorrow, CM Nitish Kumar says, “Everyone will be present in the meeting tomorrow. All the states will say what they want to say. We will welcome all.” pic.twitter.com/1Qzlb18UG0
— ANI (@ANI) December 9, 2023
बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और उड़ीसा के प्रतिनिधि शामिल
गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक की अध्यक्षता की। एनडीए से अलग होने के बाद पहली बार इंडी गठबंधन के अगुवा सीएम नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह आमने-सामने हुए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह मंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत किया। उन्होंने गृह मंत्री को पुष्प गुच्छ, शॉल और प्रतीक चिह्न भेंट की। इसके बाद पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक शुरु हुई। इसमें बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के प्रतिनिधि शामिल हुए।
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद बैठक में क्षेत्रीय समन्वय को लेकर चर्चा हो रही है
अब तक क्षेत्रीय परिषद की 26 बैठकें हुईं
Amit Shah और Nitish Kumar की मुलाकात, शाह से इस तरह मिले नीतीश pic.twitter.com/vfGC3J7x8q
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) December 10, 2023
एनडीए से अलग होने के बाद दोनों नेताओं की पहली मुलाकात
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के खिलाफ इंडी गठबंधन बना है। विपक्षी दलों की एकजुटता के लिए सीएम नीतीश कुमार ने ही अगुवाई की थी। पहली बैठक पटना में हुई थी। एनडीए से अलग होने के बाद सीएम नीतीश कुमार और अमित शाह की ये पहली मुलाकात है।
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, नदियों के गाद प्रबंधन सहित विभिन्न मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा होगी। बैठक से पहले ही महागठबंधन के नेता केंद्र से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे थे। जेडीयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि केंद्र सरकार ने बीमारू राज्य की श्रेणी में बिहार को रखा था। अगर आप चाहते हैं कि बिहार विकसित राज्य हो तो विशेष राज्य का दर्जा बिहार को मिलना चाहिए।(एएमएपी)