संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की घटना के मुख्य आरोपी ललित झा को शुक्रवार को सात दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया। ललित को बृहस्पतिवार शाम को गिरफ्तार किया गया था। पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा कि ललित झा मास्टर माइंड है इसलिए इसकी कस्टडी चाहिए ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस साजिश के पीछे कितने लोग थे।
15 दिन की कस्टडी की मांग की
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ललित झा की 15 दिन की कस्टडी की मांग करते हुए कहा कि घटना के संबंधों में सबूतों के लिए कई राज्य जाना है और उसके मोबाइल को हासिल करना भी बहुत जरूरी है। इसके बाद कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड का आदेश दे दिया।
दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा की आरोपी ललित ने इस साजिश का मकसद बताया, लेकिन वे इसे कोर्ट में नहीं पढ़ना चाहते. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि हम उनकी संलिप्तता देखना चाहते हैं और सभी आरोपी एक-दूसरे के संपर्क में कैसे आए, इसका भी पता लगाना है। दिल्ली पुलिस ने कहा, “इस मामले ललित क समर्थन करने वाले लोग कौन हैं, उन्हें फंडिंग कैसे मिली, इन तमाम चीजों के बारे में जानकारी हासिल करनी है।
ललित झा कर्तव्य पथ थाने आया जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया
घटना के एक दिन बाद गुरुवार को झा एक व्यक्ति के साथ राष्ट्रीय राजधानी के कर्तव्य पथ पुलिस थाने पहुंचा, जहां उसे विशेष प्रकोष्ठ को सौंप दिया गया। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, “ललित झा कर्तव्य पथ थाने आया जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे विशेष प्रकोष्ठ को सौंप दिया गया जो घटना की जांच कर रही है।” संसद की सुरक्षा में सेंध लगाना योजनाबद्ध तरीके से किया गया कृत्य था और इसे छह लोगों द्वारा अंजाम दिया गया, जिनमें से सभी अब पुलिस हिरासत में हैं।
Lalit Jha has been produced in court.
Delhi Police has built a case for remand.
Lalit Jha tried to live stream the attack that took place outside the parliament, in which Neelam and Amol…: @bhavatoshsingh & @priyanktripathi share details. pic.twitter.com/YcPxhRyXGq
— TIMES NOW (@TimesNow) December 15, 2023
संसद पर 2001 में किए गए आतंकी हमले की बरसी के दिन बुधवार को, सुरक्षा में सेंधमारी की बड़ी घटना उस वक्त सामने आई जब लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए और ‘केन’ के जरिये पीले रंग का धुआं फैला दिया। घटना के तत्काल बाद दोनों को पकड़ लिया गया।
छह भारतीय मछुआरों को श्रीलंका की नौ सेना ने गिरफ्तार किया, कथित तौर पर अवैध शिकार में शामिल थे
संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करने वाले पुरुष-महिला गिरफ्तार
इस घटना के कुछ देर बाद ही पीले और लाल रंग का धुआं छोड़ने वाली ‘केन’ लेकर संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करने वाले एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया। सदन में कूदने वाले दोनों व्यक्तियों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन डी. के रूप में हुई है। संसद भवन के बाहर से गिरफ्तार किए गए दो लोगों की पहचान हरियाणा के जींद जिले के गांव घासो खुर्द की निवासी नीलम (42) और लातूर (महाराष्ट्र) के निवासी अमोल शिंदे (25) के रूप में हुई है।
ये चारों आरोपी संसद पहुंचने से पहले अपने सहयोगी विशाल के घर पर ठहरे थे। पुलिस ने विशाल को भी गुरुगाम से हिरासत में लिया था। इस बीच, ललित झा के कोलकाता के पड़ोसियों ने उसे शांत स्वभाव का व्यक्ति बताया और कहा कि वे संबंधित खबरें देखकर हैरान हैं। (एएमएपी)