सदन की कार्यवाही लगभग एक घंटे तक चली। दिवंगत सभा के बाद सदन की कार्यवाही को 18 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने सदन को बताया कि सत्र के दौरान पांच बैठकें होंगी, जिसमें 2023-24 वित्तीय वर्ष के लिए दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य विधेयकों के लिए दो दिन आवंटित किए गए हैं।

उन्होंने सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के सदस्यों से राज्य के लोगों के हित में सदन का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया । महतो ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमर बाउरी को विधानसभा में विपक्ष का नेता और मांडू के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल को सदन में विपक्ष का सचेतक नियुक्त किये जाने पर बधाई दी ।

उन्होंने डुमरी उपचुनाव में जीत के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को भी बधाई दी । विधानसभा सदस्यों ने कुछ गणमान्य लोगों की याद में मौन रखा, जिनमें पी टोप्पो, प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक और देश में ‘हरित क्रांति’ के जनक एमएस स्वामीनाथन तथा क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी शामिल थे ।

इससे पहले, भाजपा सदस्यों ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू से जुड़े परिसरों से भारी मात्रा में नकदी बरामदगी और उनकी गिरफ्तारी की सीबीआई जांच की मांग को लेकर विधानसभा प्रवेश द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कहा कि उन्होंने सत्र के दौरान धीरज साहू मामले पर भी हेमंत सोरेन सरकार से जवाब मांगा। सत्ता पक्ष के विधायकों ने हालांकि कहा कि भाजपा इस मुद्दे पर हंगामा कर रही है, जबकि आयकर विभाग ने अब तक इस पर कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं सौंपी है।

स्‍पीकर का अभिवादन करते मुख्‍यमंत्री

इधर, सत्र प्रारम्भ होने से पूर्व झारखंड विधानसभा स्थित स्पीकर कक्ष में विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो को पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनका अभिवादन किया।

स्‍पीकर ने दी 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति की जानकारी

सदन के अंदर स्पीकर रवींद्रनाथ महतो के प्रारंभिक वक्तव्य से कार्यवाही शुरू हुई। विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन के नियम 10 (1) के अंतर्गत सभापति के रूप में स्टीफन मरांडी, रामचंद्र चंद्रवशी, सीता मुर्मु, रामचंद्र सिंह तथा निरल पूर्ति की घोषणा की गई। स्पीकर ने राज्यपाल द्वारा विधानसभा सचिवालय को टिप्पणी के साथ लौटाए गए 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति संबंधित विधेयक की जानकारी सदन को दी। साथ ही राज्यपाल की टिप्पणी को पढ़ा।

संसद की सुरक्षा चूक गंभीर मुद्दा, गृह मंत्री विस्तृत बयान दें: विपक्ष

सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कार्यवाही

राज्यपाल द्वारा स्वीकृत जीएसटी अध्यादेश की प्रमाणीकृत प्रति को प्रभारी मंत्री ससदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने रखा। इसके बाद सभा सचिव ने राज्यपाल द्वारा स्वीकृत पांच विधेयकों की विवरण सभा पटल पर रखी। इनमें झारखंड विनियोग संख्या 3 विधेयक, झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि संशोधन विधेयक, झारखंड मॉल एवं सेवाकर संशोधन विधेयक तथा झारखंड प्रतियोगिता परीक्षा अवैध कृत निवारण विधेयक सम्मिलित हैं। मानसून सत्र के बाद दिवगंत हुए प्रतिष्ठित व्यक्तियों के प्रति शोक प्रकाश के साथ सदन की कार्यवाही सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित। (एएमएपी)