Parliament Security Breach: संसद के पास नहीं पहुंच पाते तो तैयार था प्लान B, ललित झा ने किया खुलासा#Parliament #security #lalitjha pic.twitter.com/jW8NzBHsXE
— Dainik Jagran (@JagranNews) December 16, 2023
यह थी आरोपियों की योजना
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि विजिटर्स गैलरी से लोकसभा चैंबर में कूदने की योजना तय करने से पहले उन्होंने कई अन्य विकल्पों पर भी विचार किया था। पुलिस ने बताया कि पहले आरोपियों ने अपने शरीर पर फायरप्रूफ जैल लगाकर संसद भवन में खुद को आग लगाने की योजना पर भी विचार किया था लेकिन बाद में ये विचार छोड़ दिया। इसके अलावा आरोपियों ने संसद भवन में पर्चे फेंकने की भी योजना बनाई थी लेकिन आखिरकार उन्होंने लोकसभा में स्मोक कैनिस्टर से रंगीन धुंआ छोड़ना तय किया और बीते बुधवार को वैसा ही किया।
सीन रिक्रिएट कराने आरोपियों को जल्द संसद ले जाएगी पुलिस
शुक्रवार को पुलिस आरोपियों को उन जगहों पर लेकर गई, जहां आरोपियों ने मिलकर संसद में घुसपैठ की साजिश रची थी। पुलिस संसद से भी इजाजत लेकर जल्द ही आरोपियों को संसद भवन ले जाकर सीन रिक्रिएट करा सकती है। पुलिस ने मामले में हिरासत में लिए गए महेश कुमवात को भी क्लीन चिट नहीं दी है। महेश पर आरोप है कि उसने मास्टरमाइंड ललित झा को भागने में मदद की थी। दिल्ली पुलिस जल्द ही ललित झा को राजस्थान के नागौर ले जाने की तैयारी कर रही है, जहां फरारी के दौरान ललित रुका था। साथ ही ललित को उस जगह भी ले जाया जाएगा, जहां उसने अपना और अन्य सभी आरोपियों के मोबाइल फोन तोड़े थे। बता दें कि गिरफ्तार सभी पांचों आरोपियों को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
#Watch | Parliament security breach: Main accused Lalit Jha sent to 7-day police remand. Lalit is being interrogated by Delhi Police special cell pic.twitter.com/a8Hi51GLRm
— DD News (@DDNewslive) December 16, 2023
सोशल मीडिया पर जहर उगलता था ललित झा
संसद कांड के मास्टरमाइंड ललित झा को कोर्ट ने सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली पुलिस ललित से पूछताछ कर रही है। ऐसे में पुलिस उसके सोशल मीडिया पोस्ट को भी खंगाल रही है। हैरानी की बात यह है कि ललित सोशल मीडिया पर लंबे समय से जहर उगलता आ रहा है। एक पोस्ट में उसने बंगाली में लिखा कि ‘भारत को आज जिस चीज की जरूरत है वह एक बम है। भारत को अत्याचार, अन्याय और अराजकता के खिलाफ एक मजबूत आवाज की जरूरत है।’
तेलंगाना: बीजेपी विधायकों ने आज ली शपथ, प्रोटेम स्पीकर ओवैसी का विरोध कर शपथ लेने से किया था इनकार
सोशल मीडिया अकाउंट पर भड़काऊ पोस्ट
दिल्ली पुलिस ने बताया कि ललित झा अपने सोशल मीडिया पर इसी तरह के भड़काऊ पोस्ट करता था। 5 नवंबर, यानी संसद कांड से आठ दिन पहले उसने एक पोस्ट में लिखा, ‘जो कोई भी आजीविका और अधिकारों के बारे में बात करता है, चाहे वह कोई भी हो, उसे कम्युनिस्ट करार दिया जाता है।’ ललित के अकाउंट ऐसे भड़काऊ पोस्ट से भरे पड़े हैं। इसी वजह से स्पेशल सेल ललित के सोशल मीडिया हैंडल को खंगाल रही हैं।(एएमएपी)