नई दिल्ली से अयोध्या के लिए भरेगी उद्घाटन उड़ान
एयरलाइन के प्रबंध निदेशक (एमडी) आलोक सिंह ने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस अयोध्या से परिचालन शुरू करने को लेकर उत्साहित है। यह देशभर में दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों से संपर्क बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। एयर इंडिया एक्सप्रेस भारत की पहली बजट एयरलाइन है, जो एयर इंडिया की सहायक कंपनी है। यह प्रतिदिन 300 से अधिक उड़ानें संचालित करती है। इसके पास 59 विमानों का बेड़ा है।
Welcome aboard our inaugural direct flights between Delhi and Ayodhya on 30 Dec 2023 and 7 Jan 2024; and enjoy daily direct flights from 16 Jan 2024. Make the most of our Gourmair hot meals, plush comfy seats and TataNeuPass loyalty rewards. #FlyAsYouAre and book now on… pic.twitter.com/EYUJKRwX8n
— Air India Express (@AirIndiaX) December 19, 2023
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विस्तारित रनवे है, जो ए-321/बी-737 प्रकार के विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा था कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा इस महीने के अंत तक बन कर तैयार हो जाएगा, जिसका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन करेंगे।(एएमएपी)