क्रिप्टो करेंसी का ग्लोबल मार्केट कैप बढ़कर पहुंचा करीब 137.37 लाख करोड़ रुपये
We are coming into the most profitable period of the #Bitcoin #cryptocurrency market.. but only if you understand this one thing.
Tune in at 1145a ET for a crash course on how to dominate the bullish trend that is coming.
Retweet this for a chance to win a free month of BitLab… pic.twitter.com/ByMrPhvzKz
— BitLab Academy (@academybitlab) December 21, 2023
भारत में क्रिप्टो करेंसी का कारोबार करने के लिए अधिकृत एजेंसी कॉइन मार्केट कैप के मुताबिक भारतीय समय के हिसाब से आज शाम 5 बजे तक बिटकॉइन 2.79 प्रतिशत की मजबूती के साथ 44,046.98 डॉलर यानी 36.67 लाख रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी एथेरियम की कीमत भी आज 1.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ उछल कर 2,248.06 डॉलर के स्तर पर आ गई थी।
बिटकॉइन और एथेरियम के अलावा टेथर 0.02 प्रतिशत, बीएनबी 4.72 प्रतिशत, सोलाना 12.63 प्रतिशत, एक्सआरपी 1.41 प्रतिशत, कार्डानो 1.26 प्रतिशत, एवालांचे 6.61 प्रतिशत और डोजेकॉइन 2.30 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर यूएसडी कॉइन 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। कॉइन मार्केट कैप से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के कारोबार के दौरान क्रिप्टो करेंसी के ग्लोबल मार्केट कैप में 2.53 प्रतिशत की मजबूती दर्ज की गई है। फिलहाल क्रिप्टो करेंसी का ग्लोबल मार्केट कैप बढ़ कर 1.65 लाख करोड़ डॉलर यानी करीब 137.37 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
केरल में कोरोना ने फिर दी दस्तक, केन्द्र ने राज्यों को किया अलर्ट
ग्लोबल मार्केट कैप में मजबूती आने के साथ ही पिछले 24 घंटे के दौरान क्रिप्टो करेंसीज के लेन-देन में भी तेजी दर्ज की गई है। इस अवधि में कुल 7,275 करोड़ डॉलर यानी 6.06 लाख करोड़ रुपये की क्रिप्टो करेंसी की लेन-देन हुई, जो 1 दिन पहले की तुलना में 25.09 प्रतिशत अधिक है। अगर दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन की बात करें कीमत में तेजी आने के साथ ही पिछले 24 घंटे के कारोबार के दौरान क्रिप्टो करेंसी मार्केट में इस आभासी मुद्रा की स्थिति भी 0.06 प्रतिशत मजबूत हुई है, जिसके कारण इसकी मार्केट हिस्सेदारी बढ़ कर 52.12 प्रतिशत हो गई है।(एएमएपी)