आपका अखबार ब्यूरो।
ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने पूरे देश में संपूर्ण लाकडाउन की घोषणा की है और अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है। भारत ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्हें मुख्य अतिथि के तौर पर न्योता भेजा था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था। इस बीच ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले आने और कई देशों में उसके फैलने के बाद से ही उनके भारत न आने की अटकलें लगाई जा रही थीं। मंगलवार को इसकी पुष्टि हो गई।
विभिन्न समाचार एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जानसन अब भारत नहीं आएंगे। जानसन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर ब्रिटेन में कोरोना को लेकर उत्पन्न स्थिति की जानकारी दी और इन हालातों में भारत न आ पाने के लिए खेद जताया है। जानसन ने मोदी से कहा कि ब्रिटेन में जिस पैमाने पर कोरोना का नया स्ट्रेन फैल रहा है उससे बनी स्थिति में उनका अपने देश में रहना जरूरी है।
सख्त लाकडाउन की घोषणा
वैक्सीनेशन शुरू होने के बावजूद ब्रिटेन में कोरोना का कहर जारी है। जॉनसन ने सोमवार को ब्रिटेन में सख्त लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि देश के लगभग 56 मिलियन लोग पूर्ण लॉकडाउन में वापस लौटेंगे। तेजी से फैल रहे कोरोना के नए स्ट्रेन को रोकने के लिए लगाया गया यह लॉकडाउन संभवत: फरवरी के मध्य तक लागू रहेगा। जानसन ने अपने संबोधन में कहा कि लॉकडाउन बुधवार से लागू होगा।
बताया जा रहा है कि ब्रिटेन सरकार इस बात के पूरे प्रयास कर रही है कि देश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या एक लाख के भीतर रहे। वहां अभी तक इस वैश्विक महामारी से 75 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी हैं।
I want to say to everyone right across the United Kingdom that I know how tough this is, I know how frustrated you are, I know that you have had more than enough of government guidance about defeating this virus. 1/3
— Boris Johnson (@BorisJohnson) January 5, 2021
22 फरवरी तक प्रतिबंधों में राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। लाकडाउन के तहत सभी स्कूल बुधवार से बंद हो जाएंगे। सरकार ने फरवरी के मध्य तक स्कूल बंद रखने का ऐलान किया है। लोगों से घर पर रहने और एक्सरसाइज दिन में एक ही बार करने की अपील की गई है। लाकडाउन के दौरान गैर-जरूरी दुकानें बंद रहेंगी।
स्थिति विकट
ब्रिटेन में कोरोनावायरस से सबसे अधिक मृत्यु दर के कारण आबादी की तीन-चौथाई अर्थात 44 मिलियन लोग, पहले से ही कठिन प्रतिबंधों को झेल रहे हैं। जॉनसन ने कहा कि सोमवार को कोविड से संक्रमित लगभग 27 हजार लोग अस्पताल में भर्ती थे। पिछले साल अप्रैल में करोना महामारी की पहली लहर के चरम से भी यह आंकड़ा 40 प्रतिशत अधिक है। पिछले मंगलवार को तो सिर्फ 24 घंटे में 80 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
विश्व में 8.6 करोड़ से ज्यादा मामले
कोरोना से दुनिया में अब तक 8 करोड़ 61 लाख 2 हजार 71 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 18 लाख 60 हजार 427 लोगों की मृत्यु हो गई। एक अच्छी खबर यह है कि कोरोना के 6 करोड़ 10 लाख 54 हजार 379 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
अमेरिका में चुनाव का रोमांच अभी बाकी, सीनेट की दो सीटें तय करेंगी राजनीति की दिशा