नया साल नजदीक है और इसे लेकर जश्न की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। लोग पार्टी का प्लान बना रहे हैं और अपनों के साथ मिलजुलकर इसे सेलिब्रेट करना चाहते हैं। हालांकि, कोरोना वायरस के एक बार फिर से बढ़ते मामलों ने टेंशन खड़ी कर दी है। भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट JN.1 की दस्तक ने सबको चिंता में डाल दिया है । ठंड और नए वैरिएंट के कारण हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े बताते हैं कि देश में 24 घंटों में 798 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 4 हजार के पार पहुंच गई है। इसके अलावा 5 मरीजों की कोविड-19 के चलते मौत भी हुई है। 24 घंटों के दौरान 2 मरीजों ने केरल में जान गंवाई। इसके अलावा महाराष्ट्र, पुडुचेरी और तमिलनाडु में भी एक-एक मरीज की मौत हुई है। देश के कई राज्यों में कोविड संक्रमण के मामलों में इजाफा दर्ज किया जा रहा है।

कोरोना के नए वैरिएंट का खतरा

वहीं देश में कोरोना का नया वैरिएंट जेएन.1 का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है। देश में गुरुवार तक जेएन.1 से संक्रमित मरीजों की संख्या 145 तक पहुंच गई है। जेएन.1 के मरीजों का यह आंकड़ा 21 नवंबर से लेकर 18 दिसंबर के बीच का है। इससे पहले देश में कोरोना के 865 मामले एक दिन में 19 मई को दर्ज किए गए थे। उसके बाद से देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट देखी गई, लेकिन 5 दिसंबर के बाद से फिर से कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गए और अब फिर यह चिंताजनक रूप से रफ्तार पकड़ता दिख रहा है।

यूपी : मतांतरण में फंसे नायब तहसीलदार, मुस्लिम लड़की के प्यार में बदला धर्म

दिल्ली के अस्पतालों में तेज हुई तैयारियां

राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 का मरीज मिलने के बाद सरकारी अस्पतालों में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में मरीजों के लिए 20 बेड आरक्षित किए गए हैं। अभी तक अस्पताल में एक भी मरीज की पुष्टि नहीं हुई है। कोरोना के मरीजों के लिए अस्पताल में अलग हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है। वहीं दिल्ली के एम्‍स में पहले से ही कोविड का वार्ड बनाया गया है।(एएमएपी)