उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से यातायात प्रभावित हो रहा है । पिछले कुछ दिनों से लगातार कई फ्लाइट्स और ट्रेन देरी से चल रही हैं जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। शनिवार को भी यही सिलसिला जारी है। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 80 फ्लाइट लेट बताई जा रही हैं। इसके अलावा कुछ ट्रेन भी देरी से चल रही हैं।

उड़ानों के परिचालन में दिक्कत

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर जीरो दृश्यता के कारण करीब 80 उड़ानें प्रभावित हुई हैं। दिल्ली एयरपोर्ट के आधिकारियों के अनुसार, शनिवार सुबह 8.30 बजे तक एयरपोर्ट से जाने वाली करीब 80 फ्लाइट लेट हैं। खराब मौसम की वजह से उड़ानों के परिचालन में दिक्कत आ रही है। उल्लेखनीय है कि 25 दिसंबर की मध्यरात्रि से 28 दिसंबर को सुबह छह बजे के बीच तक खराब मौसम की वजह से कुल 58 उड़ानों के मार्ग परिवर्तित किए गए थे।

कोहरे के कारण यात्रियों को हो रही कठिनाई

मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली में कड़ाके की ठंड और कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग के मुताबिक नए साल पर भी इससे राहत नहीं मिलेगी। वहीं शनिवार को भी कोहरे के चलते दिल्ली के ज्यातर हिस्सों में विजिबिलिटी काफी कम है जिसके चलते लोगों को काफी मुश्किल हो रही है। शनिवार को न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री दर्ज किया गया है।  इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी आने-जाने वाले यात्रियों को भी कोहरे के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

इन शहरों में कोहरे की मार

जम्मू और कश्मीर में श्रीनगर-25, पंजाब में अमृतसर, चंडीगढ़, पटियाला-25 प्रत्येक, हरियाणा में अंबाला-25, करनाल, हिसार-50, दिल्ली के आयानगर, सफदरजंग-200, पालम, दिल्ली-रिज-500, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के झांसी, मेरठ-50, पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर-200, लखनऊ, वाराणसी, सुल्तानपुर-500,  पूर्वी मध्य प्रदेश के सतना-25, खजुराहो, टीकमगढ़, दमोह-50, गुना-200, ग्वालियर, भोपाल-500, झारखंड के डाल्टनगंज-200 मीटर कोहरा दर्ज किया गया।(एएमएपी)