#WATCH | Delhi: On Delhi CM Arvind Kejriwal to skip ED summon today, BJP national spokesperson Gaurav Bhatia says, “…’Kattar beimaan’ Arvind Kejriwal who once used to say that we have to eradicate corruption from India has now become such a corrupt person who thinks he is above… pic.twitter.com/xozy2pPRFy
— ANI (@ANI) January 3, 2024
गौरव भाटिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अच्छी तरह से जानते हैं कि वे भ्रष्टाचार में जेल जाएंगे। इसलिए समन से भाग रहे हैं लेकिन कोई भी देश के कानून से ऊपर नहीं हैं। उन्हें देश के कानून पर विश्वास नहीं है। वे भ्रष्टाचार के माहिर खिलाड़ी हैं। नौटंकी है फुल जबावदेही है गुल। फिलहाल, जिसने भी भ्रष्टाचार किया है वो जेल जाएगा। उन्होंने कहा कि आज साढ़े दस महीने हो गए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत नहीं दी। तीन महीने हो गए संजय सिंह को कोर्ट ने जमानत नहीं दी। यह दोनों तो कठपुतली हैं, इन्हें अरविंद केजरीवाल चला रहे हैं। किंगपिन है केजरीवाल ।
उन्होंने कहा कि आईएनडीआई गठबंधन भ्रष्टाचार का पर्याय है। हेमंत सोरेन हों या अरविंद केजरीवाल दोनों भ्रष्टाचार करने में नहीं घबराते हैं लेकिन जांच एजेसिंयों के पास जाने से घबराते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 5 राज्यों में चुनाव हैं, इसलिए वे ईडी के सामने पेश नहीं हो सकते । क्योंकि वे एक स्टार प्रचारक हैं जबकि डेटा कहता है कि आम आदमी पार्टी को मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नोटा से भी कम वोट मिले हैं।
दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में केजरीवाल को तीसरा समन भेजकर तीन जनवरी यानि आज बुधवार को पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया था। लेकिन केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए। केजरीवाल ने इस संबंध में ईडी को पत्र लिखकर जवाब दिया है कि, वह जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं, लेकिन एजेंसी का नोटिस अवैध है। पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया है कि जांच एजेंसी का इरादा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना और चुनाव प्रचार से रोकना है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में केजरीवाल की पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले से सलाखों के पीछे हैं।(एएमएपी)