आपका अखबार ब्यूरो ।
देशभर में फैली बर्ड फ्लू की दहशत दिल्ली तक आ पहुंची है। दिल्ली के मयूर विहार फेज-2 स्थित ए-2 सेंट्रल पार्क में सौ से ज्यादा कौवों के मरने की खबर है।
पार्क का एक वीडियो हाल में वायरल हुआ है जिसमें दिखाया गय कि कैसे कुछ ही दिनों में पार्क में दर्जनों कौवों की मृत्यु हो चुकी है। वीडियो में आशंका जताई गई कि कौवों की मौतें बर्ड फ्लू की चलते हुई हैं।
तीन चार दिनों से हो रही कौवों की मौत
सेंट्रल पार्क के केयर टेकर टिंकू चौधरी ने बताया कि वायरल वीडियो उन्होंने ही बनाया है। चौधरी ने बताया कि हाल में पार्क में कुछ कौवे मरे हुए मिले। इसके अलावा कुछ कौवों की हालत बहुत खराब थी और वे मरने की स्थिति में थे। उन्होंने कहा कि पिछले तीन-चार दिनों से पार्क में लगातार कौवों की मौत हो रही है और अब तक 100 से ज्यादा कौवे मर चुके हैं। शुक्रवार 8 दिसंबर को भी कई कौवे मरे हुए पाये गए।
केयर टेकर टिंकू चौधरी ने बताया कि मयूर विहार पुलिस और दिल्ली सरकार की दो डॉक्टरों की टीम इस पार्क में मौका मुआयना करने पहुंची। डाक्टरों की टीम मृत कौओं के सैंपल लैब में परीक्षण करने के लिए ले गई ताकि पता लगाया जा सके कि आखिर दिल्ली के इस पार्क में कौवों की मौत की असल वजह क्या है। देश के विभिन्न राज्यों में बर्ड फ्लू से हड़कंप मचा हुआ है। ऐसे में दिल्ली में भी संदिग्ध हालत में कौवों की मृत्यु ने चिंता बढ़ा दी है।
कोरोना की मार के बीच कई राज्यों में पक्षियों की अचानक मौतों से दहशत
दो कारण हो सकते हैं कौवों की मौत के
मौका मुआयना करने आए एक डाक्टर के अनुसार कौवों की मौत के दो कारण हो सकते हैं। एक- ज्यादा ठंड और दो- बर्ड फ्लू। हालांकि उन्होंने कहा कि चूंकि बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत जलभराव वाले स्थानों पर ज्यादा होती हैं। इसलिए पूरी मृत कौवों की पूरी मेडिकल जांच के बाद ही यह ठीक ठीक बताया जा सकेगा कि कौवों के मरने की असल वजह क्या है।
सरकारी कर्मचारी देर से आए : आरडब्लूए
रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन (आरडब्लूए) के सदस्यों ने आरोप लगाया कि सेंट्रल पार्क में पिछले तीन चार दिनों से कौवों की मौत हो रही है। पार्क के माली ने प्रशासन को सूचना भी दी थी लेकिन दिल्ली सरकार के कर्मचारियों ने आने में देरी की। यह काम पहले हो जाना चाहिए था।
फिलहाल पालम में इन कौवों का परीक्षण किया जाएगा और इनकी मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा।
कई राज्यों में फैला बर्ड फ्लू, हरियाणा में एक लाख मुर्गियां मरीं, हिमाचल में अंडे की बिक्री पर रोक