घरेलू सर्राफा बाजार में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को गिरावट का रुख बना हुआ है। देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में आज सोने के भाव में 200 से 300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके कारण 24 कैरेट सोना चेन्नई के अलावा सभी सर्राफा बाजारों में 63,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गया है।इसी तरह 22 कैरेट सोना भी आज चेन्नई को छोड़ कर देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 58 हजार रुपये के स्तर से नीचे गिर कर कारोबार कर रहा है। चांदी के भाव में भी आज मामूली गिरावट आई है। इस गिरावट के बाद आज दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी 78,400 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 63,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि 22 कैरेट सोना 57,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह जयपुर में 24 कैरेट सोना 63,200 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 57,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।
देश की राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 63,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 57,950 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। इसी तरह मुंबई में 24 कैरेट सोना 63,050 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 57,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। जबकि चेन्नई में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 63,600 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 58,300 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है।
Bullion market: मध्य प्रदेश के इंदौर में सोने, चांदी के भाव में कमी
#MadhyaPradesh #Indorehttps://t.co/rsDH0SQj3K— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 8, 2024
इन प्रमुख शहरों के अलावा अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना आज 63,100 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर और 22 कैरेट सोना 57,950 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है। इसी तरह कोलकाता में 24 कैरेट सोना 63,050 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 57,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा हुआ है।लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 63,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 57,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।
भारत ने यूरोप के माध्यम से यूक्रेन को हथियार सप्लाई से नाराज रुस? जानें भारत सरकार ने क्या कहा…
देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। इन तीनों राज्यों की राजधानियों बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना आज 63,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इन तीनों शहरों के सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोना आज 57,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।(एएमएपी)